नबी ए करीम की शान में गुस्ताखी पर मुस्लिमो में गुस्सा  आई एम सी ने राष्ट्रपति को किया ज्ञापन प्रेषित

बरेली, महाराष्ट्र में कथित महंत राम गिरी द्वारा मैसेंजर ऑफ गॉड नबी ए करीम के बारे में अपशब्द कहने के बाद मुस्लिम समुदाय में गुस्सा बड़ता जा रहा है देश भर में राम गिरी की गिरफ्तारी को लेकर प्रदर्शन हो रहे है इस सिलसिले में आज आई एम सी प्रमुख मौलाना तौकीर रज़ा खान के निर्देश पर पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों की मौजूदगी में आई एम सी के प्रदेश संगठन प्रभारी नदीम कुरैशी,की अगुवाई में बरेली के दामोदर पार्क में विरोध प्रदर्शन कर महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित किया गया जिसमे मांग की गई के महंत राम गिरी को गिरफ्तार किया जाए आई एम सी मीडिया प्रभारी मुनीर इदरीसी ने कहा के देश में सभी के लिए बराबर के संवैधानिक अधिकार है लेकिन पिछले काफ़ी समय से नबी ए करीम की शान में गुस्ताखिया की जा रही है लेकिन ऐसे अपराधी खुले आम घूम रहे है जो देश के लिए खतरा है ऐसे लोगो को तुरन्त गिरफ्तार किया जाना चाहिए, संगठन प्रभारी नदीम कुरैशी ने कहा राम गिरी को तत्काल गिरफ्तार करके जेल में डाला जाये,उनके इस बयान से ना केवल मुसलमानो की धार्मिक भावनाऐं आहत हुई है बल्कि देश भर में साम्प्रदायिक महौल खतरे में पड़ गया है हमे उम्मीद है हमारे साथ इंसाफ होगा इससे पहले सैकड़ों की तादाद में पदाधिकारी दामोदर पार्क में जमा हुए जहां राम गिरी की गिरफ्तारी किए जाने को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया उसके बाद कलेक्ट्रेट जा कर जिला अधिकारी के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित करने को रवाना होने से पहले सिटी मजिस्ट्रेट और पुलिस छेत्रअधिकार प्रथम ने तेज़ बारिश में दामोदर पार्क में ही ज्ञापन लिया इस मौके पर मुख्य रूप से मौलाना एहसानुल्लहक़ चतुर्वेदी, सुहैब रज़ा खान,फरहत खान,मकदूम बेग,सलीम खान,शमशाद प्रधान,आबिद कातिब,शाह नवाज वारसी,शरोज बुखारी,अल्तमश रज़ा खान,मोहसिन अखतर ,राशिद चौधरी, नसीम कुरैशी,अहमद तकदीरुल, एडवोकेट तसव्वुर, एडवोकेट जमाल अज़हरी,हसन,जाहिद कुरैशी,गाज़ी पाशा,डॉ इरफ़ान अंसारी, युसूफ खान,आराफत, इरफ़ान,शहवाज़,के आलावा सेकड़ो लोग ज्ञापन में शामिल रहे,