ॐ नम: शिवाय जाप के समापन पर भण्डारा

आलापुर (अम्बेडकर नगर) | आलापुर तहसील में देवरिया बाजार से एक किलोमीटर दक्षिण व भवनाथपुर मार्ग से एक किलोमीटर पूरब अति प्राचीन कुटी पर नागेश्वरनाथ मंदिर स्थित है। यहां पहुंचने के लिए देवरिया बाजार से आटो अथवा पैदल ही सुगमता से पहुंचा जा सकता है। इस मंदिर पर आमतौर पर नियमित और तीज त्योहार पर भी पूजन का विधान है। साथ ही विशेष तौर पर सावन माह में श्रद्धालुओं की आस्था उमड़ती है।देवरिया बुजुर्ग के कुटी पर चल रहे पांच दिवसीय ॐ नमः शिवाय के जाप के समापन पर शनिवार को भंडारा हुआ। इसमें सभी क्षेत्रों के बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने महाप्रसादी ग्रहण की। श्रद्धालुओं ने हवन में आहुतियां डालकर क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना की। मंदिर पुजारी बाबा लक्ष्मण दास जी के सान्निाध्य में यह आयोजन हुआ। बाबाजी ने कहा कि क्षेत्र की सुख समृद्धि के लिए हर वर्ष श्रावण माह में ॐ नमः शिवाय का जाप करते हैं। कार्यक्रम में पंकज तिवारी अभय सिंह रवि गुप्ता राजन कन्नौजिया धीरू सिंह विकास सिंह आकाश गुप्ता भोला निषाद आदि ने सहयोग दिया।