पथर्रीपारा के लोगो ने ढेंगुरनाला स्थित मुक्तिधाम की साफ सफाई हेतु नगर सुराज अभियान मे दिया आवेदन, आयुक्त ने तत्काल करवाई साफ सफाई

पथर्रीपारा के लोगो ने ढेंगुरनाला स्थित मुक्तिधाम की साफ सफाई कराने नगर सुराज अभियान शिविर में दिया आवेदन, आयुक्त, ने तत्काल समस्या से निजात दिलाई..

कोरबा (Citiupdate): नगर पालिक निगम कोरबा के वार्ड क्षेत्रों में जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन महापौर राजकिशोर शर्मा के निर्देश पर किया जा रहा है। निवारण शिविर में लोग अपनी समस्याओं को लेकर पहुंच रहे है। इसी तरह 3 अगस्त को न्यू सामुदायिक भवन (मंगल भवन) परिसर पथरीपारा में भी शिविर का आयोजन समस्याओं के समाधान के लिए किया गया था। इस शिविर में वार्ड के लोगो ने श्रीमती सुनीता मुकेश राठौर (पार्षद वार्ड क्रमांक 17) के मार्गदर्शन और समीर खूंटे की अगुवाई में बस्ती वालो ने ढेंगुरनाला स्थित मुक्तिधाम की साफ सफाई के साथ पेयजल व्यवस्था उपलब्ध कराने हेतु उक्त शिविर में आवेदन किया था| जैसे ही उक्त समस्या का आवेदन आयुक्त के संज्ञान में आया तत्काल निगम के अधिकारी को समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए गए और ढेंगुर नाला स्थित मुक्तिधाम परिसर के अंदर फैली गंदगी की साफ सफाई कराई गई| इस बीच वार्ड में निवासरत समीर खूंटे (पत्रकार, आरटीआई कार्यकर्ता), शेर सिंह यादव (समाज सेवक), राजा केशरवानी (महामंत्री), शशी कुमार पटेल (समाज सेवक), आरडी नायक अन्य लोग उपस्थित रहे|

Citiupdate की रिपोर्ट...