आजादी हमें उपहार में नहीं बल्कि महापुरुषों के त्याग ,बलिदान एवं काफी संघर्ष के बाद प्राप्त हुई है- मैनेजर रविन्द्र यादव 

आजादी हमें उपहार में नहीं बल्कि महापुरुषों के त्याग ,बलिदान एवं काफी संघर्ष के बाद प्राप्त हुई है- मैनेजर डॉ रविन्द्र कुमार यादव

करहल के CRS पब्लिक स्कूल में मनाया गया पर्व

करहल। CRS पब्लिक स्कूल के सभी विद्यालयों में स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षौल्लास के साथ मनाया गया । इस शुभ अवसर पर विद्यालय के संस्थापक श्री सुघर सिंह मैनेजर डॉ रविन्द्र यादव के द्वारा ध्वजारोहण किया गया एवं राष्ट्रगान गाया और देश भक्ति के नारे लगाए गए।तदोपरांत मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया गया उसके उपरांत देश की आजादी में अपनी महान भूमिका निभाने वाले महापुरुषों - महात्मा गांधी, संत विवेकानंद ,सुभाष चंद्र बोस, भगत सिंह, रानी लक्ष्मीबाई, सरदार पटेल, डॉ. भीम राव आंबेडकर आदि के चित्रों पर माल्यार्पण किया । मैनेजर ने उपस्थित सभी छात्र - छात्राओं एवं अध्यापकों को संबोधित करते हुए कहा कि आजादी हमें उपहार में नहीं मिली बल्कि इन महापुरुषों के त्याग ,बलिदान एवं काफी संघर्ष के बाद प्राप्त हुई है । हमें इन से प्रेरणा लेकर अपने जीवन को इनके जैसा बनाना चाहिए ।

आज विद्यालय में छात्र - छात्राओं ने इस शुभ अवसर पर कई शानदार झांकियों का प्रदर्शन किया ।

कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्रबंधक ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी एवं मिष्ठान वितरण के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ ।

इस अवसर पर विद्यालय के संस्थापक सुघर सिंह यादव डायरेक्टर डॉ जितेंद कुमार यादव मैनेजर डॉ रविंद्र कुमार यादव प्रधानाचार्य श्रीकृष्ण दीक्षित

वाइस प्रिंसिपल गीता श्रीवास्तव कोऑर्डिनेटर देवेंद्र यादव चंदन सिंह मुनेंद्र यादवेंद्र विकास जीतू एस पी सर निशा ,सवा, शिफा स्वाती कीर्ति वंदना ,पारुल , प्रिया, शिवानी, छात्राएं, ईशा ,खुशी, सूर्यकांत ,अभिषेक आर्यन, सॉइल ,सागर ,अंशिका एवं समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।