विवेकानंद ग्रुप के  स्कूलों में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस

विवेकानंद ग्रुप के स्कूलों में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस


करहल:- आज संत विवेकानंद ग्रुप के सभी स्कूलों में अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर युवाओं को जागरूक करने हेतु नशा मुक्ति भारत अभियान के अंतर्गत समुदाय, परिवार , मित्र बल्कि स्वयं को भी नशा मुक्ति करने की शुरूआत खुद से ही करने की शपथ दिलाई गई। शपथ दिलाने से पहले विद्यालय के निदेशक डॉक्टर जेपी यादव ने सभी बच्चों को नशा से होने वाले नुकसान के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा नशा नाश की जड़ है। जिन बच्चों के घरों में लोग नशा करते हैं उनके परिवारों की शिक्षा, स्वास्थ्य ,पारिवारिक स्तर सब कुछ छिन जाता है। आज मैनपुरी जनपद में कैंसर की बीमारी से बहुत अधिक संख्या में युवा पीड़ित है। इसका कारण तंबाकू का अधिक सेवन है। अब तो बहुत सारे युवा एवम युवतियां नशीले पदार्थों का सेवन करने लगे हैं। यह स्वास्थ्य के लिए, समाज के लिए, प्रदेश के लिए ,देश के लिए बहुत ही नुकसानदेह है। हम लोगों को संकल्प करना है चाहे कुछ भी हो , हम नशा नहीं करेंगे। उन्होंने कई नारे भी लगवाए ढाई इंच की बीड़ी ,यह है मौत की सीढ़ी । जिनके पिता पियेंगे दारू। उनके बच्चे लगाएंगे झाड़ू ।नशा यह नाश कर देगा , फिरोगे दाने दाने को, कटोरा हाथ में होगा ना देगा कोई खाने को। कहीं ना नशेड़ी दिखने पाए ।नशा यहां टिकने पाए । नशा जो करेगा, वो बेमौत मरेगा।उन्होंने समाज में नशा से हुई कई दुर्घटनाओं से तबाह हुए परिवारों का भी जिक्र किया। यह कार्यक्रम सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के निर्देशन में किया गया। इस मौके पर सरिता सिंह प्रबंधक चंद्रजीत यादव, सुधीर कश्यप, सोनी कनौजिया , विजेंद्र सिंह कोऑर्डिनेटरएवम विद्यालय का समस्त स्टाफ समस्त गाड़ी चालक ,समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।