हरदोई में ट्रैक्टर-ट्रॉली से नीचे गिरकर युवक की मौत, सुनासीर नाथ मंदिर में मेला देखने जा रहा था, रास्ते में हुआ दर्दनाक हादसा

हरदोई। मल्लावां इलाके में ट्रॉली से गिरकर एक युवक की मौत हो गई। वह ट्रैक्टर -ट्रॉली में सवार होकर अपने गांव से सुनासीर नाथ मंदिर जा रहा था। रास्ते में अचानक ट्रॉली से नीचे गिर गया। जिससे उसकी सीएचसी ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार मल्लावां थाना क्षेत्र के नयागांव निवासी सुमित ट्रैक्टर -ट्रॉली में बैठकर सुनासीर नाथ मंदिर मेला देखने जा रहा था। ट्रॉली पर गांव के दर्जनों लोग सवार थे। बताया गया सुमित डीजे के ऊपर बैठा हुआ था। इसी के चलते रास्ते में धक्का लगने पर अचानक ट्रॉली से गिर गया। जिसे घायलावस्था में सीएचसी मल्लावां ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही युवक के परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने तहरीर मिलने पर जांच के बाद मामले में विधिक कार्रवाई की बात कही हैं।