हरदोई में दो घरों में सेंध काटकर चोरी की वारदात, नगदी समेत लाखों के जेवर लेकर चोर हुए फरार, पुलिस की कार्यशैली पर उठ रहे सवाल

हरदोई। पिहानी इलाके में चोरों ने दो घरों में सेंध लगाकर नकदी व जेवरात सहित लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया है, जिसके बाद अब पुलिस की पिकेट ड्यूटी सहित रात्रि गस्त पर सवाल उठ रहे हैं। हालांकि सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी है और पीड़ितों को जल्द ही मामले के खुलासे का आश्वासन दिया है।
जानकारी के अनुसार पिहानी कोतवाली क्षेत्र के संतरहा गांव में चोरों ने मनीराम के घर से नगदी सहित सोने-चांदी के जेवरात व रामकरण के घर से नगदी व सोने चांदी के जेवरात चोरी कर फरार हो गए। मनीराम अपनी बेटी मोनी, सोनी, बेटा सर्वजीत व बहू क्रांति के साथ बीती रात बिजली न होने के चलते अधिक गर्मी के कारण परिवार के साथ घर के आंगन में सो रहे थे। रात को चोरों ने पीछे के कमरे की दीवार में सेंध काट लिया और अंदर घुस गए। चोर कमरे में रखे बक्से से एक जोड़ी सोने के कुंडल, सोने का लॉकेट, चांदी की तागड़ी, एक जोड़ी पायल 5 हज़ार रूपये नगद चोरी कर ले गए । चोरों ने बक्से का ताला तोड़कर पीछे के खेतों में फेंक दिया। वहीं दूसरे मकान में रामकरण पत्नी अंजू, विकास पत्नी माधुरी, राजेश पत्नी पिंकी, पुनीत व मां सरवती एक ही मकान में रहते हैं। रामकरण अपनी पत्नी अंजू के साथ आंगन में विकास की पत्नी माधुरी छत पर व राजेश अपनी पत्नी पिंकी व मां घर के बाहर चबूतरे पर सो रहे थे। इन लोगों के यहां भी चोरों ने पीछे से दीवार में सेंध काट दी। सेंध काटकर चोर पीछे के कमरे में घुस आए और बक्से में रखें तीन जोड़ी पायल, तीन जोड़ी माला, तीन जोड़ी कमर बिछुआ 20 हजार रूपये नगद चोरी कर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने के बाद कोतवाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल करते हुए जल्द ही खुलासे की बात कही है। हरदोई में इस तरह से हो रही चोरी की घटनाओं से लोगों में दहशत है और एसपी की सख्ती के बाद भी पुलिस इन घटनाओं को रोकने में नाकाम है। जिससे हरदोई पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं।