हरदोई में पति के साथ नहीं गई पत्नी तो पति ने मुंह से काटी नाक, झगड़े के बाद बेटी के साथ टुर्मुकी मजार पर गई थी, पुलिस से शिकायत

हरदोई। शाहाबाद क्षेत्र की एक महिला ने अपने पति पर उसकी नाक अपने मुंह से काटने का आरोप लगाया। महिला ने बताया कि जब वह अपनी बेटी के साथ मंझिला क्षेत्र के टुर्मुकी गांव के मजार परिसर में सो रही थी तब उसके पति ने इस घटना को अंजाम दिया। फिलहाल महिला का शाहाबाद सीएचसी पर उपचार किया गया, साथ ही घायल महिला ने कार्यवाई के लिए अपने पति के खिलाफ पुलिस को तहरीर भी दी हैं।

बताते चलें कि शाहाबाद के मोहल्ला कटरा के दीपू कश्यप की पत्नी पिंकी की अपने पति से अनबन चल रही हैं। पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक पिंकी अपने पति के साथ नहीं रहना चाहती हैं। इस बात को लेकर दीपू अपनी पत्नी से नाराज था। बताते हैं कि पिंकी अपने मासूम बेटी के साथ मझिला क्षेत्र के टुर्मुकी गांव में मजार पर गई थी, जहां वह मजार परिसर में सो रही थी। पिंकी का आरोप है कि इसी बीच दीपू वहां आ गया और अपने मुंह से उसकी नाक काट ली। जिससे नाक का अगला हिस्सा लटकने लगा, खून से लहूलुहान पिंकी को एम्बुलेंस से तत्काल शाहाबाद सीएचसी भिजवाया गया। जहां उसका उपचार हुआ। पिंकी ने अपने पति के खिलाफ शाहाबाद कोतवाली में तहरीर भी दी हैं। पिंकी ने बताया कि उसका पति उससे साथ चलने को कह रहा था, जबकि पिंकी अपने पति के साथ एक पल भी रहना नहीं चाहती। पिंकी ने कहा कि उसकी नाक काटने वाले उसके पति के खिलाफ पुलिस सख्त से सख्त कार्रवाई करें, ताकि उसे न्याय मिल सके । पिंकी ने कहा कि अगर उसे यहां न्याय न मिला और उसके पति के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो वह उच्च अधिकारियों से गुहार लगाएगी । हालांकि शाहाबाद कोतवाली के थाना प्रभारी राजदेव मिश्रा ने कहा कि महिला की तहरीर मिली है, अभियोग पंजीकृत करके आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है।