पुलिस उप महानिरीक्षक वाराणसी ने त्यौहारों पर सुरक्षा, अपराध नियंत्रण और थाना निरीक्षण पर महत्वपूर्ण बैठक कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश।।

चंदौली। शुक्रवार को पुलिस उप महानिरीक्षक वाराणसी डॉ. ओमप्रकाश सिंह ने पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक चन्दौली, अपर पुलिस अधीक्षक सदर/आपरेशन, क्षेत्राधिकारीगण, थाना प्रभारी और अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की।

बैठक में आगामी रक्षाबंधन के त्यौहार की तैयारियों की समीक्षा की गई और आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए। अपराध नियंत्रण के तहत हिस्ट्रीशीटर और टॉप टेन अभियुक्तों की निगरानी की दिशा में भी निर्देश जारी किए गए। यूपी 112 पर प्राप्त सूचनाओं की त्वरित निस्तारण और पेशेवर अपराधियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए।

"आपरेशन त्रिनेत्र" और "आपरेशन कन्विक्शन" के तहत जनसहयोग से सीसीटीवी कैमरे लगाने और लंबित विवेचनाओं की शीघ्रता से सुनवाई की बात भी की गई। महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा हेतु मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत सक्रियता बढ़ाने और एंटी रोमियो टीमों की सतत निगरानी की आवश्यकता पर जोर दिया गया।

इसके बाद, डॉ. ओमप्रकाश सिंह ने चन्दौली के पुलिस कार्यालयों और थानों का निरीक्षण किया। थाना कोतवाली और थाना अलीनगर के वार्षिक निरीक्षण के दौरान थाना परिसर, अभिलेखों और अन्य व्यवस्थाओं का गहन परीक्षण किया गया।

इस समग्र समीक्षा और निरीक्षण का उद्देश्य पुलिस कार्यों में सुधार, अपराधों की रोकथाम और आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित करना है।