106 वा उर्से आला हजरत को लेकर जिलाधिकारी से तीस से चालीस लाख ज़ायरीन की सहूलियत के लिए इन्तेजाम की मांग की | 

बरेली।आला हज़रत इमाम अहमद रजा खान कादरी रेहमतुल्लाह अलैह का 106 वॉ तीन रोज़ा उर्स 29,30 व 31 अगस्त से शुरू होने जा रहा है। इसको लेकर जिलाधिकारी व एस0 एस0 पी0 के अलावा तीनों सी0ओ0 ने आज सभी विभागों सहित जमात रज़ा ए मुस्तफा के पदाधिकारियों के साथ मीटिंग ली | जिसकी अध्य्क्षता जिलाधिकारी ने की |जमात रज़ा ए मुस्तफ़ा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व उर्स प्रभारी सलमान हसन खान (सलमान मिया) ने बताया कि काजी ए हिन्दुस्तान मुफ्ती मुहम्मद असजद रजा़ खां का़दरी की सरपरस्ती व सदारत में मथुरापुर स्थित इस्लामिक स्टडी सेण्टर जामिआतुर्रज़ा में होने वाले उर्स को लेकर आज जिलाधिकारी ने ज़िले के तमाम विभागाध्यक्षों के साथ मीटिंग ली, जिसमे जिलाधिकारी महोदय ने सभी विभागों को तैयारियों का निर्देश दिया और कहा कोई भी लापरवाही न होने पाए सारे इंतज़ाम अपने तय समय पर कर लिए जाये,जिससे उर्स में आने वाले ज़ायरीन को कोई भी परेशानी न हो | विशेष कर नगर निगम, विधुत विभाग, पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की तैयारियों पर ज़्यादा ज़ोर दिया और हमें आश्वासन दिया कि प्रशासन हर संभव आपकी सहायता में अग्रसर है और भरोसा दिलाया कि जल्द से जल्द विभागों के काम पूरे हो जायेंगे |

मीटिंग में जमात के पदाधिकारियों में डॉ मेहँदी हसन, हाफ़िज़ इकराम, शमीम अहमद,अब्दुल्लाह खान, मोईन खान, समरान खान, मौलाना निजामुद्दीन, कौसर अली, शईबउद्दीन, रिजवी डॉ मुहम्मद अफताब खान, जुबैर नबी, दन्नी अन्सारी आदि लोग मौजूद रहे |