हरदोई में एक घर की दीवार में सेंध लगाकर चोरों ने नकदी और जेवरात किए पार, घरवालों ने सुबह उठकर देखा तो मचा हड़कंप, देर रात हुई चोरी की घटना से गांव में दहशत

हरदोई। टड़ियावां इलाके में चोरों ने देर रात घर के कमरे की दीवार में सेंध लगाकर हजारों की नकदी और जेवर पार कर दिए। जब सुबह घरवालों ने कमरे का सामान बिखरा हुआ देखा तो हड़कंप मच गया। चोरी की घटना से पूरे इलाके में दहशत व्याप्त है। सूचना पर सीओ हरियावां और एसएचओ ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले में जांच पड़ताल की है।�

जानकारी के अनुसार टड़ियावां थाना क्षेत्र के ग्राम देबिया फत्तेपुर के रजनीश पुत्र लालता प्रसाद ने पुलिस को तहरीर दी है। जिसमें उन्होंने बताया है कि 8 और 9 अगस्त की देर रात चोरों ने उसके घर में कमरे के पीछे दीवार में सेंध लगा दी। इस दौरान चोर घरेलू सामान, जेवरातों में एक हार, एक झाला, बेहसर, एक जोड़ी चांदी की पायल, एक कमर बिछुआ, एक मांग बेदी और तीन साड़ियां सहित हजारों की नगदी पार कर दी है। शुक्रवार की सुबह घर वाले जब सो कर उठे तो देखा, कि कमरे में सामान बिखरा पड़ा था। इस पर वहां हड़कंप मच गया, इसकी जानकारी होने पर वहां ग्रामीणों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। उसी बीच घर से कुछ दूरी पर बक्शे में रखे कपड़े तितर- बितर पड़े हुए देखे गए। इसकी सूचना मिलते ही सीओ हरियावां संतोष कुमार सिंह और टड़ियावां प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की है। फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य संकलित किए है। सीओ ने पूरे मामले की गहनता से पूछताक्ष करते हुए घटना के जल्द खुलासे की बात कही है।

टड़ियावां कोतवाली क्षेत्र के ग्राम देबिया फत्तेपुर में सेंधमारी कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है। इस घटना से देबिया फत्तेपुर ही नहीं बल्कि अन्य पड़ोसी गांवों में दहशत व्याप्त है। देबिया फत्तेपुर पड़ोसी जिला सीतापुर के बार्डर पर बसा हुआ है।��