हरदोई में स्कूल प्रबंधक के घर गन प्वाइंट पर हुई लूट का मामला, एसपी ने सुरक्षा में तैनात सात पुलिसकर्मियों को किया निलंबित, दूसरे पुलिसकर्मियों को किया तैनात, लापरवाही उजागर होने पर की कार्रव

हरदोई। सुरसा में स्कूल प्रबंधक के घर लूट के मामले में एसपी ने बड़ी कार्रवाई की है। लापरवाही पर सात पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। इन सभी पुलिसकर्मियों को स्कूल प्रबंधक और उनके परिवार की सुरक्षा के लिए तैनात किया गया था। इसके बाद भी मंगलवार रात बदमाशों ने न सिर्फ भाजपा नेता के घर में घुसकर उनके बेटे को बंधक बनाया बल्कि 10 लाख रुपये के जेवर व नकदी की लूट की वारदात को भी अंजाम दिया था।

बताते चलें कि मलिहामऊ निवासी भाजपा नेता व स्कूल प्रबंधक धनंजय मिश्रा के बड़े भाई ब्लॉक प्रमुख संजय मिश्रा की 2016 में बाइक सवार शूटरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके बाद 15 जुलाई 2021 को धनंजय मिश्रा व उनके परिवार की सुरक्षा के लिए सुरसा थाने के हेड कांस्टेबल रामखेलावन, कांस्टेबल आदेश कुमार, पंकज कश्यप, विकास कुमार, धर्मेंद्र सिंह पांचाल को तैनात किया गया था। ये सभी 24 घंटे धनंजय मिश्रा के आवास पर ही रहते थे। साथ ही श्याम जी मिश्रा की सुरक्षा में कोर्ट की ओर से गनर सचिन विहान व धनंजय मिश्रा की सुरक्षा में गनर गोलू की तैनाती थी।

प्रतिष्ठित स्कूल के प्रबंधक व भाजपा नेता धनंजय मिश्रा ने बताया कि मंगलवार रात वे और उनके परिवार के लोग घर के अंदर सो रहे थे। तभी चार नकाबपोश बदमाश उनके घर में लोहे के गेट की कुंडी काटकर घुसे और बेटे शौर्य को तमंचे के बल पर बंधक बना लिया। इसके बाद बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। घटना के समय सुरक्षा में मिले पांचों पुलिस कर्मी और दोनों गनर आवास पर ही मौजूद थे। गुरुवार को एसपी नीरज कुमार जादौन ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्कूल प्रबंधक से जानकारी ली और जल्द ही मामले के खुलासे का आश्वासन दिया है। इसके बाद एसपी ने शुरुआती जांच में लापरवाही उजागर होने पर सातों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। उनकी जगह पर अन्य पुलिसकर्मियों को तैनात किया है। एसपी की बड़ी कार्रवाई से पुलिस महकमें में हड़कंप मचा हुआ हैं। एसपी नीरज कुमार जादौन ने अब तक चार दरोगा और 13 आरक्षियों समेत 17 पुलिसकर्मियों को निलंबित किया है। जोकि एक माह के कार्यकाल के अंदर बड़ी कार्रवाई मानी जा रही हैं।