हरदोई में खड़े डंपर में भिड़ी तेज़ रफ़्तार कार, एक की मौत, तीन गंभीर घायल, लखनऊ हरदोई नेशनल हाईवे पर हुआ हादसा

हरदोई। कछौना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत लखनऊ हरदोई नेशनल हाईवे 731 पर ग्राम रैसों पेट्रोल पंप के सामने कट पर खड़े डंपर में लखनऊ की तरफ से आ रहीं कार देर रात डंपर में जा घुसी। इस दर्दनाक हादसे में एक युवक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए है। जिन्हें ग्रामीणों की मदद से सीएचसी कछौना में भर्ती कराया गया। कार में कुल पांच लोग सवार थे।
जानकारी के अनुसार बुधवार की रात लखनऊ हरदोई नेशनल हाईवे 731 पर ग्राम रैसों के पास स्थित पेट्रोल पंप के सामने लोगों के आवागमन हेतु मार्ग में कट बना हुआ है। इसी कट पर एक डंपर खड़ा था। तभी लखनऊ की तरफ से एक तेज रफ्तार वेन्यू कार संख्या यूपी 32एलके 0971 पीछे से डंपर में घुस गई। इस दौरान कार में पांच लोग सवार थे। इस दर्दनाक हादसे में अतुल कुमार सिंह पुत्र अनिल सिंह निवासी सरेंदी जनपद रायबरेली की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी, कार चालक विवेक तिवारी पुत्र दिवाकर तिवारी निवासी तेलीबाग थाना पीजीआई सहित सवारी के रूप में कार में सवार सत्यम सिंह पुत्र नरसिंह निवासी लखनऊ, मो० शकील पुत्र मासूक अली निवासी कछौना उक्त तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। जिनका इलाज चल रहा है। वहीं सत्यम का साथी नितेश कुमार सिंह पुत्र दारा सिंह निवासी परदेशी विहार मजरा इन्द्रानगर लखनऊ को सामान्य चोट ही आयी है। इस घटना से मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। घटना स्थल पर पहुंची कछौना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वर्तमान समय में पीएनसी कंपनी के ठेकेदारों द्वारा मानकों को ताक पर रखकर मिट्टी खनन का कार्य बदस्तूर जारी है। जिम्मेदार लोग सब कुछ जान कर मूकदर्शक बने है। जिसका खामियाजा आम जनमानस को जान की कीमत देकर चुकाना पड़ रहा है। यह रात में मिट्टी को प्राइवेट लोगों के हाथों भी बेच देते हैं।