पीलीभीत संयुक्त जिला चिकित्सालय आयुष बिंग को बना दिया कूड़ा घर, भयंकर बीमारियों का होगा आगमन। अधिकारियों का निरीक्षण हवा हवाई।

पीलीभीत संयुक्त जिला चिकित्सालय आयुष बिंग को बना दिया कूड़ा घर, भयंकर बीमारियों का होगा आगमन।
अधिकारियों का निरीक्षण हवा हवाई।


राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत।


यूपी में जनपद पीलीभीत के जिला अधिकारी से लेकर सभी अधिकारियों के द्वारा साफ सफाई का निरीक्षण किया जा रहा है।वही अधिकारियों के नाक के तले पीलीभीत जिला संयुक्त चिकित्सालय के आयुष बिंग के बराबर में खून से सनी पट्टियां,रूई और सारा कूड़ा कचरा सफाई कर्मियों के द्वारा डाला जा रहा है।आपको बताते चलें आयुष बिंग के बराबर में डाले जा रहे कूड़ा कचरा से भयंकर बीमारियों का आगमन हो रहा है जिसे स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन गंभीरता से नहीं ले रहा है।अभी हाल में ही जनपद अधिकारियों के द्वारा शहर में सफाई निरीक्षण चला रहा।वहीं अधिकारियों के निरीक्षण से आयुष बिंग में गंदगी का भंडार बच गया है।पीलीभीत में जिला संयुक्त चिकित्सालय के आयुष विंग को कूड़ा घर बना दिया गया है।जिला चिकित्सालय का सारा कूड़ा कचरा खून से सनी पट्टियां आयुष बिंग के बराबर तालाब में डालकर भयंकर बीमारियों के उत्पन्न होने पर कौन जिम्मेदार होगा।कूड़ा कचरा डालने पर स्वास्थ्य बेहतर होने के बजाय स्वास्थ्य बिगड़ने के आसार बन रहे हैं।जिम्मेदारों ने अपनी जिम्मेदारी से बचकर अपनी आंखों पर अनदेखी का चश्मा चढ़ा लिया है।अब देखना यह होगा की सब कुछ जानकर प्रशासनिक अधिकारी अस्पताल से कूड़ा घर हटवाकर स्वच्छ वातावरण दे पाते हैं या नहीं।