जिला पंचायत के उप चुनाव में सपा प्रत्याशी ने भारी मतों से जीत दर्ज की।

बरेली। जिला पंचायत बरेली के वार्ड नम्बर 5 मे हुए उप चुनाव में समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी निशा अंसारी ने 1818 वोटों से विमलेश कुमारी को हराकर जीत दर्ज की सपा प्रत्याशी निशा अंसारी को 5135 मत जबकि विमलेश कुमारी को 3308 मत प्राप्त हुए तीसरे नंबर पर दीपराज सिंह को 2121 मत मिले वही तीसरी बार चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी मुखत्यार अहमद को 1659 मत मिले और इस चुनाव मे मतदाताओं ने मुखत्यार अहमद की खूब किरकिरी की वहीं वार्ड संख्या 7 के जिला पंचायत सदस्य बसपा की हाजी मुन्ने अंसारी की पत्नी अंजुम अंसारी को 809 मत प्राप्त हुए। हाजी मुन्ने अंसारी भी घर की खेती समझ कर अपनी पत्नी को चुनाव लडाया था जनता ने उनके द्वारा वार्ड नंबर 7 मे कराये गये विकास कार्यो पर उनको भी उनकी औकात बता दी की आपने कितना विकास कराया है जिला पंचायत वार्ड क्रमांक 5 पर सपा नेता खतीब अंसारी के हार्ट अटैक से मृत्यु हो जाने के कारण ये उप चुनाव संपन्न कराया गया था हालांकि उप चुनाव को देखते हुए मतदाताओं ने ज्यादा ध्यान नही दिया यही बजह रही की मत प्रतिशत बहुत कम रहा अपनी जीत की खुशी में निशा अंसारी ने वार्ड वासियों के साथ ही अपने सभी समर्थकों का आभार व्यक्त किया है।