हरदोई में स्कूल में खड़ी 5 गाड़ियों में लगी आग, शार्ट सर्किट से हुआ हादसा, कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड ने पाया काबू

हरदोई। बिलग्राम के एसडी पब्लिक स्कूल में सुबह करीब 5 बजे स्कूल के परिसर में खड़ी पांच गाड़ियों में अचानक शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई।

आग की लपटों की चपेट में दो मारुति वैन व तीन मैजिक धूं धूं कर जलने लगी। सब्जी विक्रेताओं ने धुआं उठता देख स्कूल प्रबंधक को सूचना दी। स्कूल प्रबंधक कपिल देव त्रिपाठी ने मौके पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड टीम ने जल रहीं गाड़ियों से कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझाया हैं।

जानकारी के अनुसार बिलग्राम के एसडी पब्लिक स्कूल में चलने वाले वाहन में अचानक शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई थी। जिसमें खड़ी तीन मैजिक व दो मारुति वैन आग की चपेट में आ गई। देखते ही देखते आग की लपटे उठने लगी। जिससे आसपास के सब्जी विक्रेताओं में हड़कंप मच गया। फायर ब्रिगेड की सूझबूझ के साथ एक बड़ा हादसा होते-होते टला है। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। गनीमत यह रही की स्कूल के टाइम यह हादसा नहीं हुआ वरना एक बड़ा हादसा हो सकता था। वही फायर ब्रिगेड टीम में अमन द्विवेदी, करुणा शंकर, फायरमैन कबीर खान, आशीष कुमार मौजूद रहे, फायर स्टेशन प्रभारी बृजराज सिंह ने बताया कि पूरे मामले की गंभीरता से जांच करेंगे।