माइक्रोफाइनेंस एजेंट बनकर महिलाओं के खातों से उडा लिए रुपए, बलुआ क्षेत्र में हुआ ऑनलाइन फ्रॉड।

चाहनीय/चंदौली। बलुआ थाना क्षेत्र के दरियापुर (रामगढ़) में एक ऑनलाइन फ्रॉड का मामला सामने आया है। जहां ठगों ने खुद को माइक्रोफाइनेंस कंपनी का एजेंट बताकर महिलाओं के बैंक खातों से पैसे उड़ा लिए।ठगी की शिकार महिलाओं के अनुसार तीनअगस्त को दो संदिग्ध व्यक्ति एक बिना नंबर की लाल रंग की टीवीएस मोटर साइकिल पर आए और खुद को माइक्रोफाइनेंस कंपनी का एजेंट बताया।

उन्होंने कहा कि उनकी कंपनी गांव की महिलाओं को रोजगार के लिए छोटे-मोटे लोन प्रदान करती है। महिलाओं को लोन के लाभ के नाम पर उन्होंने आधार कार्ड और पैन कार्ड मांगे और एक मशीन पर अंगूठा लगवाया।महिलाओं को ठगी का पता तब चला जब वे ५ अगस्त को अपने खातों से पैसे निकालने गईं।

उन्हें पता चला कि उनके खातों से ₹१०,००० (आशा देवी), ₹४,००० (मंजू देवी), और ₹२,००० (मंशा देवी) जैसे और अन्य महिला के खातों से अलग-अलग रकम ऑनलाइन निकाल ली गई है।यह घटना महिलाओं के लिए बड़ी परेशानी का कारण बनी है, क्योंकि वे सभी गरीब परिवार से हैं।