हरदोई में देर रात तीन घरों में हुई चोरी की वारदात, चोरों ने लाखों की नगदी समेत जेवर किए पार, चौथे घर में चोरी के समय आहट सुनकर भागे

हरदोई। शाहाबाद थाना क्षेत्र में चोरों ने तीन घरों को निशाना बनाया है। देर रात घुसे चोरों ने जेवर व नगदी समेत लाखों का माल पार किया है। एक और घर में जब चोरी करने के लिए घुसे तब लोग जाग गए। इसके बाद माल समेटकर चोर भाग गए। इस घटना से गांव में हड़कंप मचा हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले में जांच-पड़ताल की है।

जानकारी के अनुसार शाहाबाद थाना क्षेत्र के हूंसेपुर लुकमान गांव में तीन घरों में चोरी की वारदात हुई है। जिसमें श्रीप्रकाश शुक्ला, नन्हे और पुत्तू लाल के घरों से चोरों ने लाखों की नगदी समेत जेवर पार किए है। जब चोरों ने एक और घर में घुसने का प्रयास किया तो लोग जाग गए। इसके बाद ग्रामीणों की आहट सुनकर चोर भाग गए। इस घटना से गांव समेत इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। पीड़ितों की माने तो करीब 10 लाख रूपये की चोरी हुई हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले में जांच-पड़ताल की है। शाहाबाद कोतवाल ने घटना के जल्द खुलासे का आश्वासन दिया हैं। हालांकि हाईवे पर स्थित गांव में चोरी की वारदात से ग्रामीणों में दहशत हैं। इसके साथ ही पुलिस गश्त पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।