सिरौली पुलिस द्वारा तीन महीने बीत जाने के बाद भी मुक़दमा दर्ज ना होने पर दरगाह आला हज़रत के संगठन जमात रज़ा ए मुस्तफा से लगाई मदद की गुहार

बरेली। सिरौली पुलिस द्वारा तीन महीने बीत जाने के बाद भी मुक़दमा दर्ज ना होने पर दरगाह आला हज़रत के संगठन जमात रज़ा ए मुस्तफा से लगाई मदद की गुहार पिछली 25 जून को थाना सिरौली क्षेत्र के एक गांव में मुस्लिम महिला को एक हिंदू पुरुष मय जेवरात नगदी के बहला फुसलाकर ले गया परंतु पीड़ित रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए थाने के चक्कर लगाता रहा लेकिन सिरौली पुलिस द्वारा कार्रवाई ना करने पर पीड़ित परिवार ने जमात रज़ा ए मुस्तफा के पदाधिकारी मोईन खां से मिल कर बताया कि पिछले 3 महीने पहले उसकी पत्नी को पड़ोस का एक हिंदू युवक बहला फुसलाकर भगा ले गया। और वह शिकायत दर्ज कराने के लिए थाने के चक्कर लगा रहा था लेकिन पुलिस ने मुक़दमा दर्ज नहीं किया पीड़ित की तरफ से पहली तहरीर 25/05/24 को दी थी। लेकिन सिरौली पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की अब दूसरा शिकायती पत्र दिया है। उससे भी पुलिस द्वारा मुक़दमा पंजीकृत नहीं करा जा रहा था। जमात के पदाधिकारी मोईन खां ने बताया सिरौली पुलिस कोई सुनवाई करने को तैयार नहीं थी। इस प्रकरण में पीड़ित ने जमात रज़ा ए मुस्तफ़ा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सलमान मियां से मदद के लिय कहा पीड़ित ने बताया कि सिरौली में पिछले दिनों मुस्लिम लड़के के साथ हिन्दू लड़की भगा ले जाने का मामला सामने आया यह जानकरी लड़के के परिवार को हुई तो उन्होंने लड़की को ढूंढ कर उसके परिवार वालो के हवाले कर दिया और अपने लड़के को पुलिस के हवाले कर दिया उसके बाद भी लड़की के परिवार ने लड़के के घर मे आग लगाने के साथ-साथ घर को हथोड़ो से तोड़ दिया। इस घटना को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना प्रभारी निरीक्षक, उपनिरीक्षक सहित बीट कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया । जबकि तीन महीने पहले एक घटना हुई जिसमे हिन्दू पुरुष एक मुस्लिम महिला को भगा कर ले गया तब से लेकर आज तक हमारा मुक़दमा पंजीकृत नहीं किया गया। पूरा घटना सुनने के बाद मोईन खां ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से सम्पर्क करा सम्पर्क ना होने के पर उनके(PRO) जितेंद्र से संपर्क करके मुक़दमा पंजीकृत कराने को कहा गया इस घटना का संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल मुकदमा पंजीकृत कराया गया जिस के लिये जमात रज़ा ए मुस्तफा ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का आभार जताया है मुक़दमा होने के बाद सिरौली पुलिस का नया कारानामा सामने आया पीड़ित की बहन ने बताया थाने से कॉल आई और बताया गया लड़की का पता चल गया है उसे बरामद कराने के लिय दो गाड़ियां जाएगी जिस के लिय आप को 10 से ₹15000 खर्चा देना होगा तभी लड़की मिल पाएगी! इस बात से पीड़ित परिवार मुक़दमा होने के बाद फिर दुखी है अब इस पैसे का इंतजाम कहां से किया जाए।