खुर्रुमपुर तिराहे पर बाबा झारखंडेश्वर युवा कांवरिया सेवा समिति द्वारा भंडारा सम्पन्न

ऊंचाहार,रायबरेली।श्रवण मास के तीसरे सोमवार को बाबा झारखंडेश्वर युवा कांवरिया सेवा समिति संघ द्वारा खुर्रुमपुर मोड हनुमान मंदिर के भव्य भंडारे का आयोजन किया।जिसमे राहगीरों के साथ साथ कावड़ियों की टोलियों ने भी भोले नाथ का प्रसाद स्वरूप पूड़ी सब्जी को छका और शिव शम्भू के जयकारों से खुर्रुमपुर तिराहा गुंजाय मान रहा।बताते चले पिछले आठ वर्षों से बाबा झारखंडेश्वर युवा कांवरिया सेवा समिति हरिद्वार और नीलकंठ में महादेव को जलाभिषेक कर वापस आने पर खुर्रुमपुर तिराहे पर विशाल भंडारे का आयोजन करता है,जिसमें देवाधि देव महादेव के पूड़ी सब्जी स्वरूप प्रसाद का वितरण करते है।उसी क्रम में आज श्रवण मास के तीसरे सोमवार को दोपहर से शुरू हुआ भंडारा शाम तक चला।भंडारे में प्रमुख रूप से अनिल पाण्डेय,राजू तिवारी,शिव तिवारी,दिनेश तिवारी,जितेंद्र पाण्डेय,सूरज वर्मा, रामराज सविता,कल्लू यादव, दिवाकर वर्मा,विपिन सविता,प्रभाकर वर्मा,अमर बहादुर सहित भोले के भक्त गण मौजूद रहे और राहगीरों को प्रसाद वितरण किया।