हरदोई में सड़क किनारे बाइक खड़ी कर लघु शंका को गया छात्र हुआ लापता, पढ़ाई के बाद बहन के साथ घर जा रहा था, पाली के निर्माणाधीन कोल्ड स्टोरेज के पास से हुआ लापता

हरदोई। पाली थाना क्षेत्र में कॉलेज से अपने घर जा रहा एक छात्र रास्ते में सड़क किनारे बाइक खड़ी करके लघु शंका के लिए गया और लापता हो गया। उसकी बहन सड़क किनारे इंतजार करती रही, काफी देर तक उसके न पहुंचने पर बहन ने परिजनों को सूचना दी। छात्र के पिता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

जानकारी के अनुसार सवायजपुर थाना क्षेत्र के करन पुरवा निवासी श्रवण कुमार पाल पुत्र राजपाल ने पाली थाने में तहरीर दी है। जिसमें बताया कि शुक्रवार दोपहर को उसका 17 वर्षीय पुत्र अंश अपनी बहन प्राची के साथ मोटरसाइकिल से पाली के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में पढ़कर अपने गांव वापस जा रहा था। नहर मार्ग पर निर्माणाधीन कोल्ड स्टोर के निकट अंश बाइक खड़ी करके लघु शंका करने चला गया और बहन प्राची वहीं खड़ी रही। अंश के काफी देर तक वापस न आने पर प्राची ने घर में फोन कर बाबा को पूरी बात बताई। जिस पर बाबा राजपाल आए और मोटरसाइकिल व प्राची को लेकर घर गए। काफी खोजबीन करने के बाद भी अंश का कोई पता नहीं लगा हैं। पाली थाने के प्रभारी निरीक्षक आलोक मणि त्रिपाठी ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज करके छात्र की तलाश शुरू कर दी गई है। जल्द ही छात्र को तलाश कर परिजनों को सौंपा जायेगा।