उर्स ए रजवी में उर्स स्पेशल ट्रेनें चलाने वा उर्स के दौरान बरेली से गुजरने वाली सभी ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने की मांग।

बरेली।उर्स ए रजवी में उर्स स्पेशल ट्रेनें चलाने वा उर्स के दौरान बरेली से गुजरने वाली सभी ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने की मांग की गई है। बरेलीके सुन्नी बरेलवियो के रूहानी पेशवा विश्व विख्यात इमाम अहमद रज़ा खान फाजिले बरेलवी आला हज़रत का तीन रोज़ा उर्स-ए-आला हज़रत हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी अगस्त माह में होने जा रहा है। हम रेल मंत्री जी भारत सरकार से माँग करते है जिसमें शामिल होने के लिए विश्व भर के उलेमा और आला हज़रत के अनुयायी लाखों की संख्या में हवाई,रेल व सड़क मार्ग द्वारा बरेली पहुंचते है जिसमें यात्रियों की अधिक संख्या रेल मार्ग द्वारा होती है। देश के कोने-कोने से लाखों जायरीन रेल द्वारा बरेली पहुंचते है। इस वर्ष बरेली में ये आयोजन 29,30 वा 31 अगस्त 2024 को होगा। मथुरापुर स्थित इस्लामिक स्टडी सेंटर जामिया-तुर-रज़ा और *दरगाह ताजुशरिया में काज़ी ए हिंदुस्तान मुफ्ती असजद रज़ा क़ादरी(असजद मियां) की अध्यक्षता में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम सम्पन्न होगे। दरगाह आला हज़रत का 105 साल पुराना संगठन जमात रज़ा ए मुस्तफा के राष्ट्रीय महासचिव व भारत गौरव रत्न से समानित फरमान हसन खान फरमान मियाँ* ने माँग की है मिली सूचना के अनुसार अभी से ही बरेली से गुजरने वाली ट्रेनों में लंबी वेटिंग चल रही है। समय पर जायरीन को कन्फर्म टिकट उपलब्ध हो जाए ऐसा प्रतीत नही लगता। उर्स के समापन पर ट्रेनों में देखा गया है कि जगह न होने की स्थिति में जायरीन इंजन या ट्रेन की छत पर सवार हो जाते है। इससे अनहोनी की आशंका बनी रहती है। ऐसी स्थिति उत्पन्न न हो। इसके लिए जायरीन(श्रद्धालु) के आने और उर्स समापन के बाद वापिस जाने के दौरान बरेली की सभी दिशाओं पर उर्स स्पेशल ट्रेनें चलाने वा बरेली से हर आने-जाने वाली ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने की व्यवस्था की जाए। इससे आने-जाने वाले जायरीन को सहूलियत तो होगी ही साथ ही रेलवे की आमदनी में भी बढ़ोतरी होगी। सरकार। का राजस्व बढ़ेगा। साथ ही बरेली जंक्शन,सिटी स्टेशन,इज़्ज़त नगर स्टेशन पर अतिरिक्त टिकट विंडो खोलने और साफ सफाई का विशेष व्यवस्था कराई जाए। विश्वभर से आने वाले जायरीन को सरल वा सुलभ यात्रा का अनुभव हो।हमे पूरा विश्वास है कि आप ज़ायरीन की सभी सुविधा का ध्यान रखते हुए हमारी मांगों पर गंभीरता पूर्वक विचार करेंगे।