सोबती स्कूल के बाद अब आज़ाद नौरंग इंटर कॉलेज सेंथल विवाद के घेरे में।

बरेली। सोबती स्कूल के बाद अब आज़ाद नौरंग इंटर कालेज के प्रधानाचार्य विवाद में फंस गए हैं उन्होंने दाढ़ी रखने को लेकर आपत्ति की है।उन्होंने छात्र से कहा है कि दाढ़ी रखाकर स्कूल में नहीं पढ़ सकते, दाढ़ी कटानी होगी। यही शासन का आदेश है। नहीं कटाई तो नाम काट दिया जाएगा या फिर क्लास में फेल कर दिया जाएगा। जिला बरेली स्थित सेंथल कस्बे के आज़ाद नौरंग इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य पर ये आरोप लगे हैं। इससे जुड़ा एक वीडियो सामने आया है, सिटी अपडेट ऐसे किसी भी वीडियो की पुष्टि नहीं करता है बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो जिसमें प्रिंसिपल छात्र से दाढ़ी कटाने की बात कहते सुने जा रहे हैं।इस मामले में छात्र के भाई जीशान ने बरेली जिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र देकर जांच कर कार्रवाई की मांग उठाई है। जीशान का आरोप है कि इस मामले में जब प्रिंसिपल से बात की गई तो उन्होंने एससी-एसटी के झूठे मुकदमे में फंसाकर भाई का भविष्य खघ्राब करने की धमकी देकर भगा दिया।इसलिए मामले की जांच कराना बेहद जरूरी है। प्रिंसिपल ने एक छात्र को शिक्षा के अधिकार से वंचित करने और उसकी धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाने का कृत्य किया है। जीशान ने डीएम से शिकायत में ये बात कही है।घटनाक्रम सेंथल के आजाद नौरंग इंटर कॉलेज का है। जीशान का आरोप है कि उनका भाई यहां कक्षा नौ का छात्र है।वह दाढ़ी रखकर विद्यालय जाता है,दाढ़ी इस्लाम धर्म में सुन्नत ए रसूल है और इसी को लेकर प्रिंसिपल ने एतराज किया, और अब दाढ़ी कटाकर स्कूल आने का दबाव बनाया है।