हरदोई में जेबकतरों ने दिनदहाड़े युवक के 17,500 रूपये किए पार, भतीजी का इलाज़ कराने ऑटो से जा रहा था, रास्ते में बैठे तीन आरोपी जेब काटकर भागे

हरदोई। पचदेवरा थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े एक व्यक्ति की जेब काटकर जेबकतरों ने 17,500 रुपए पार कर दिए। पीड़ित अपनी भतीजी का इलाज कराने के लिए ई-रिक्शा में बैठकर जा रहा था। ई-रिक्शा में रास्ते से बैठे दो जेबकतरों ने रास्ते में उसकी जेब काट कर 17,500 रुपए पार कर दिए। अनंगपुर चौराहे पर पहुंचने पर जानकारी हुई तो पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी।

पचदेवरा थाना क्षेत्र के नगला पत्तू गांव के हरिश्चंद्र ने पुलिस को बताया कि वह अपनी भतीजी रीतू और दामाद मदनपाल को लेकर शाहजहांपुर जा रहा था। हरिश्चंद्र के मुताबिक रीतू के दांतों के टांके कटवाने थे। उसने बताया कि वह 17,500 हजार रुपए लेकर घर से निकला था। गांव से तीनों भरखनी चौराहे पर आए। इसके बाद अनंगपुर जाने के लिए तीनों ई-रिक्शा पर बैठ लिए। अनंगपुर पहुंचने पर हरिश्चंद्र ने जेब कटी हुई देखी तो उसके पैरों तले की जमीन खिसक गई। ई-रिक्शा में बैठे दो युवकों पर उसे शक हुआ तो उसने दोनों को पकड़ने की कोशिश की। इसी बीच दोनों अज्ञात युवक ई रिक्शा से उतरकर वहां दो बाइक सवारों के साथ फरार हो गए। थानाध्यक्ष रमेश चंद्र पांडेय ने बताया कि मामला उनकी जानकारी में है जल्द ही आरोपियों को पकड़कर घटना का खुलासा किया जायेगा।�