हरदोई पुलिस ने मुठभेड़ में दो बदमाशों को किया गिरफ्तार, तीन मौके से फरार, खुद को घिरा देखकर की थी फायरिंग, दूसरी बार मुठभेड़ में भी तीनों हुए फरार, पुलिस तलाश में जुटी

हरदोई। पिहानी पुलिस ने मुठभेड़ में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें दो बाइक पर सवार 5 व्यक्ति पुलिस को आते हुए दिखाई दिए। जिनको पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो आरोपियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस टीम ने भी आत्मरक्षार्थ फायरिंग की। इस दौरान आरोपी बाइक घुमाकर भागने लगे। जिसमें दो आरोपी हड़बड़ी में गिर गए। जिनको पुलिस ने गिरफ्तार किया है जबकि तीन आरोपी भागने में सफल हो गए। पुलिस ने यह कार्रवाई थाना क्षेत्र में हो रही चोरी की घटनाओं को लेकर की हैं।

हरदोई के पिहानी थाना क्षेत्र में रामपुर तिराहे के पंडरवा किला के पास पुलिस टीम चेकिंग अभियान चला रही थी। तभी पुलिस को दो बाइक पर सवार होकर 5 व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए। जिनको पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो आरोपियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान आरोपी बाइक घुमाकर भागने लगे। जिसमें दो आरोपी हड़बड़ाहट में गिर गए। जिनको पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए गिरफ्तार कर लिया जबकि तीन आरोपी फरार हो गए है। पकड़े गए आरोपियों ने पूछताक्ष में अपना नाम गजवा खेड़ा निवासी रत्नेश उर्फ राजू और पिंडरवा किला निवासी नसीम बताया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक तमंचा 12 बोर, दो जिंदा व एक खोखा कारतूस बरामद किया है। जिसमें एक आरोपी रत्नेश उर्फ राजू पर 16 मुकदमें दर्ज है और वो थाने का हिस्ट्रीशीटर भी हैं। आरोपियों ने बताया कि भागने वालों में तीन आरोपी हारून, इस्तिखार व एक अज्ञात है। पुलिस टीम पिंडरवा किला में हारून के घर पहुंची तभी पुलिस को देखते ही तीनों आरोपियों ने पुलिस टीम पर पुन: फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस टीम आरोपियों की तलाश के साथ विधिक कार्रवाई में जुटी हुई हैं। पिहानी थाना क्षेत्र में हो रही चोरी की घटनाओं को लेकर पुलिस ने यह कार्रवाई की हैं।