हरदोई में नीम के पेड़ से लटक कर युवक ने दी जान, सुबह ही दिल्ली से घर आया था, बिना बताए बैग रखकर दबे पांव घर से बाहर निकला, फिर लगाई फांसी

हरदोई। टड़ियावां थाना क्षेत्र में एक युवक ने नीम के पेड़ से लटककर आत्महत्या कर ली। सुबह ही अचानक युवक दिल्ली से घर आया था लेकिन दबे पांव बैग रखकर घर से बाहर चला गया। फिर उसने इस तरह का कदम उठाया है। इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं।

टड़ियावां थाना क्षेत्र के गौरा डांडा निवासी तेजपाल शर्मा उर्फ गुड्डू का 28 वर्षीय पुत्र मोनू 7 वर्षों से दिल्ली में थ्री-व्हीलर ई रिक्शा का मैकेनिक का काम करता था। परिजनों ने बताया कि उन लोगों की मंगलवार को मोनू से फोन पर बात हुई थी,उसने 11 अगस्त को गांव आने को कहा था। बुधवार की भोर पहर घर वाले सो रहे थे,उसी बीच मोनू घर पहुंचा और वह अपना बैग रख कर दबे पांव बाहर निकल गया। उसी दौरान कुछ लोग शौच करने गांव के दक्षिण पहुंचे, जहां उन्हे नीम के पेड़ में युवक का शव लटका हुआ दिखा,उधर मोनू के घर वाले नींद से जागे और उसका बैग देख कर चकरा गए,उसी बीच पता चला कि नीम के पेड़ में गमछे से लटका हुआ शव मोनू का था। इसका पता होते ही उसके घर में कोहराम मच गया। उसका इस तरह का कदम उठाना लोगों के गले नहीं उतर रहा है। मोनू की शादी नहीं हुई थी,चार भाइयों में एक उससे बड़ा और दो उससे छोटे भाई है। इसका पता होते ही एसएचओ टड़ियावां अशोक कुमार सिंह अपनी टीम के साथ गौरा डांडा पहुंचे। उन्होनें बताया है कि शव को कब्ज़े में लेकर उसका पोस्टमार्टम कराया गया है। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन उसकी कोई वजह सामने नहीं आ सकी है। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जायेगी।