पीलीभीत एडीएम ऋतु पुनिया ने मीरापुर गांव में लगाई राहत चौपाल,जागरूकता कैंप के द्वारा दैवीय आपदाओं तथा बाड़ से बचाव के लिए ग्रामीणों को आवश्यक जानकारियां देकर किया गया जागरूक। 

पीलीभीत एडीएम ऋतु पुनिया ने मीरापुर गांव में लगाई राहत चौपाल,जागरूकता कैंप के द्वारा दैवीय आपदाओं तथा बाड़ से बचाव के लिए ग्रामीणों को किया जागरूक।

राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत।

पीलीभीत जनपद की अपर जिलाधिकारी ऋतु पुनिया के द्वारा आज विकास खंड ललौरी खेड़ा क्षेत्र की ग्राम पंचायत सियावाडी पट्टी के राजस्व मजरा ग्राम मीरापुर के सरकारी विद्यालय में ग्रामीणों के साथ राहत चौपाल जागरूकता कैंप का आयोजन कर दैवीय आपदाओं तथा बाढ़ से बचाव के संबंध में चौपाल में उपस्थित ग्रामीणों को जानकारियां दी गई है।अधिकारियों के द्वारा ग्रामीणों जानकारी देते हुए कहा गया है की बाढ़ आने से पहले अपने खाने-पीने का सामान तथा जरूरी कागजात, अपने जानवरों अपने छोटे-छोटे बच्चे सुरक्षित स्थान पर ले जाएं, आकाशीय बिजली तालाबों की तरफ अधिक आकर्षित होती है इसके लिए तालाबों की तरफ ना जाएं,पेड़ और बिजली के खंबों के नीचे खड़े ना हो,बरसात में कीड़े मकोड़े,सांप हो जाते हैं इससे हमेशा सावधान रहें।इसके अलावा ग्रामीणों की समस्याओं के बारे में जानकारी ली है।आपको बता दें मीरापुर गांव बाढ़ ग्रस्त एरिया है यहां पर बाढ़ आती रहती है।कार्यक्रम के दौरान अपर जिलाधिकारी ऋतु पुनिया के अलावा उपजिलाधिकारी सदर देवेंद्र सिंह,तहसीलदार सदर राम ऋषि रमन उपस्थित रहे हैं।