हरदोई पहुंचे आईजी ने अधिवक्ता हत्याकांड मामले में घटनास्थल का किया निरीक्षण, जल्द खुलासे के दिए संकेत, बोले- राइट वे में चल रही है स्पीडी इन्वेस्टिगेशन

हरदोई। अधिवक्ता के घर में घुसकर हत्या मामले में आईजी जोन लखनऊ प्रशांत कुमार घटनास्थल पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बारीकी से घटनास्थल का निरीक्षण किया। मृतक अधिवक्ता के छोटे भाई से बात की और घटना से संबंधित कुछ अहम सवाल पूछे। आईजी ने जल्द ही घटना के खुलासे के संकेत दिए है। इस दौरान अधिवक्ता के घर पहुंचे बार एसोसिएशन के अध्यक्ष समेत अन्य वकीलों ने एसपी और हरदोई पुलिस की सराहना की लेकिन आईजी मीडिया के सवालों पर जवाब को घुमाते नज़र आए।

बताते चलें कि बीते मंगलवार को वरिष्ठ अधिवक्ता कनिष्क मेहरोत्रा को दो बदमाशों ने घर में घुसकर गोली मारी थी। आरोपी कोर्ट मैरिज कराने के बहाने घर में घुसे थे। जब अधिवक्ता उनसे मिलने पहुंचे तो फाइल पकड़ाकर बदमाशों ने सिर में सटाकर गोली मार दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने अधिवक्ता को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया था। एसपी नीरज कुमार जादौन ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और अधिवक्ता की देखरेख के लिए पुलिस की एक टीम तथा खुलासे के लिए तीन टीमें लगाई थी। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में अधिवक्ता को लखनऊ रेफर किया गया था। लेकिन अधिवक्ता के पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था। इसके बाद लखनऊ पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शाम 7:45 बजे की घटना के बाद रात में वकीलों ने लखनऊ-पलिया नेशनल हाईवे को जाम कर दिया। पुलिस के आश्वासन के बाद किसी तरह अधिवक्ताओं ने जाम खोला था। सुबह सैकड़ों अधिवक्ताओं ने कचहरी से शांति मार्च निकाला और सिनेमा चौराहा पहुंचकर जाम लगा दिया। इसके बाद मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। जिसमें उन्होंने आरोपियों के एनकाउंटर, गिरफ्तारी और आरोपियों का मकान ध्वस्त करने तथा अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग की है। हालांकि इस मामले में पुलिस ने सपा के प्रदेश सचिव समेत चार लोगों को हिरासत में लिया है।

आईजी जोन लखनऊ प्रशांत कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है। उन्होंने घटना के बारे में गहनता से जांच पड़ताल की और मृतक अधिवक्ता कनिष्क मेहरोत्रा के छोटे से भाई भी जानकारी ली। इस दौरान बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ने एसपी नीरज कुमार जादौन और हरदोई पुलिस के कार्य की सराहना की। घटना के बारे में आईजी प्रशांत कुमार ने बताया कि इन्वेस्टिगेशन प्रोग्रेस में है हम बहुत जल्द ही घटना के तह तक पहुंचेंगे और कानून के अनुसार अभियुक्तों पर कार्रवाई करेंगे। जांच के बारे में हम शेयर नहीं कर सकते है लेकिन अभी आधा दिन ही हुआ है पुलिस ने प्रोग्रेस किया है। स्पीडी इन्वेस्टिगेशन सभी एंगल पर राइट वे में चल रही है काफी टीमों को लगाया गया है, जब हम लोग निष्कर्ष पर पहुंचेंगे तब आप लोगों को बतायेंगे।