हरदोई में घर में घुसकर अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या, आक्रोशित वकीलों ने सिनेमा चौराहा किया जाम, अध्यक्ष बोले- बदमाशों को जल्द गिरफ्तार करके मकान ध्वस्त किया जाए

हरदोई। शहर के पॉश इलाके में सीनियर अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जिससे अधिवक्ताओं में आक्रोश व्याप्त है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे अधिवक्ताओं ने रात में लखनऊ -पलिया नेशनल हाईवे को जाम कर दिया लेकिन पुलिस के समझाने के बाद मान गए। सुबह एसपी से मिलने के बाद एक बार फिर अधिवक्ताओं ने सिनेमा चौराहा को जाम कर दिया। इसके बाद मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा है। जिसमें सख्त कार्रवाई और अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग की है। इस घटना को लेकर अधिवक्ता 05 अगस्त तक हड़ताल पर रहेंगे। इस दौरान अगर कोई काम करते हुए पाया गया तो अध्यक्ष ने सख्त लहज़े में कहा है कि उसकी सदस्यता रद्द कर दी जाएगी।�

बताते चलें कि शहर के पॉश इलाके बाबू सिंह पत्रकार गली के सामने लखनऊ रोड पर फौजदारी के सीनियर अधिवक्ता कनिष्क मेहरोत्रा रहते है। वह डेली रूटीन के हिसाब से मंगलवार को 11 बजे कचहरी पहुंचे फिर दिन भर काम करने के बाद 4:30 बजे घर पहुंचे। इसके बाद वह घर के अंदर आराम करने चले गए। मुंशी ने बताया कि शाम 7:15 बजे दो युवक घर पहुंचे उस वक्त दरवाजा लॉक नहीं था। जब दरवाज़ा खटखटाने की आवाज आई तो मैने उनको बुलाकर अंदर बैठाया। पूछा क्या काम है उन्होंने कहा कि कोर्ट मैरिज करानी है बाबूजी (वकील साहब) को बुला दीजिए। जब वकील साहब घर के अंदर से बाहर ऑफिस पहुंचे तो आरोपियों ने उनको फाइल पकड़ा दी। जैसे ही उन्होंने फाइल खोली तो एक युवक ने तमंचा सटाकर सिर में गोली मार दी। जो सिर को चीरते हुए उनके गले में फंस गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में उनको मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने लखनऊ रेफर कर दिया। प्रोटेक्शन के लिए पुलिस की टीम साथ में मौजूद थी लेकिन लखनऊ पहुंचने से पहले ही रास्ते में अधिवक्ता की मौत हो गई। सूचना मिलते ही एसपी नीरज कुमार जादौन भारी संख्या में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटना के खुलासे के लिए तीन टीमों का गठन किया है। इसके बाद नाराज़ अधिवक्ताओं ने लखनऊ-पलिया मार्ग को जाम कर दिया। पुलिस और प्रशासन के आश्वासन के बाद अधिवक्ताओं ने जाम खोला। सुबह बार एसोसिएशन के अध्यक्ष के साथ सैकड़ों वकील एसपी से मिलने पहुंचे। जहां उन्होंने दो दिन में आरोपियों का एनकाउंटर और उनके घर को बुलडोजर से ध्वस्त करने की मांग की। इसके बाद अधिवक्ताओं ने सिनेमा चौराहा को जाम कर दिया। फिर कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा है। जिसमें उन्होंने इस घटना में कड़ी कार्रवाई और अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग की हैं। हालांकि इस मामले में पुलिस को कुछ अहम एविडेंस मिले है। जिसमें ससीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। पुलिस ने सपा के प्रदेश सचिव समेत चार लोगों को हिरासत में लिया हैं।�

अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष कृष्णदत्त शुक्ला टुल्लू ने बताया कि 05 अगस्त तक कचहरी में कोई काम नहीं होगा। अगर कोई काम करते हुए पाया गया तो उसकी सदस्यता रद्द कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि हम लोगों ने दो दिनों में आरोपियों का एनकाउंटर और उनके मकान को ध्वस्त करने की मांग की है। अभी 05 अगस्त तक हड़ताल है आगे की रणनीति पुलिस प्रशासन की कार्रवाई पर तय करेंगे।�