सावन माह में मोटरसाइकिल से हरिद्वार गंगाजल लेने जा रहे तीन कावडियो की आवारा पशु से हुई दुर्घटना,पीलीभीत के दो कावरियों की मौत,एक गंभीर रूप से घायल,सड़कों पर घूमने वाले आवारा पशु बने दुर्घटना

सावन माह में पीलीभीत से हरिद्वार गंगाजल लेने जा रहे तीन कावडियो का आवारा पशु से हुआ एक्सीडेंट,दो की मौत एक गंभीर घायल।
सड़कों पर आवारा पशु बने दुर्घटना का कारण।

राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत।�

प्राप्त जानकारी के अनुसार सावन माह में गब्बर सिंह पुत्र तुलसा निवासी भीरा,थाना भीरा जनपद लखीमपुर खीरी, 20 वर्षीय शिवम शर्मा पुत्र पप्पू शर्मा निवासी कुरैया खुर्द कला थाना सेरमऊ उत्तरी जनपद पीलीभाीत तथा 25 वर्षीय महेशपाल पुत्र प्रेम सिंह निवासी सिंहपुर टाण्डा थाना सेरमऊ उत्तरी जनपद पीलीभाीत तीनों एक साथ मोटरसाइकिल से जनपद लखीमपुर से हरिद्वार गंगाजल लेने के लिए जा रहे थे।थाना रेहड क्षेत्रान्तर्गत बादीगढ के पास इनकी मोटरसाइकिल आवारा पशु से टकरा गयी, जिससे तीनों घायल हो गए।स्थानीय पुलिस द्वारा घायल तीनों कावड़ियो को सीएचसी अफजलगढ़ में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने पीलीभीत जनपद के शिवम व महेशपाल को मृत घोषित कर दिया व गब्बर सिंह को मामूली चोटें आयी है।स्थानीय पुलिस द्वारा दोनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्यवाही के उपरान्त पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल मोर्चरी भेजा जा रहा है।पुलिस के द्वारा विधिक कार्यवााही प्रचलित है।पुलिस के द्वारा दी गई सूचना पर मृतकों के परिजन भी पीलीभीत से बिजनौर के लिए रवाना हो गए हैं।परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।