हरदोई में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से फिर झुलसे दो कांवड़िए, दोनों गंभीर हालत में ट्रॉमा सेंटर रेफर, बिजली विभाग की लापरवाही से हुआ हादसा, कल रात 8 कांवड़िए झुलसे थे

हरदोई। कासिमपुर थाना क्षेत्र के हिया गांव में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से फिर से दो कांवड़िए झुलस गए हैं। रविवार की देर रात हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से आठ कांवड़िए जख्मी हुए थे। शिवभक्त कांवड़िए मेहंदी घाट से जल भरकर सुनासीर नाथ मंदिर से जलाभिषेक करके अपने घर वापस जा रहे थे। कांवड़ियों के ट्रैक्टर ट्राली में बंधे डीजे के लोहे का पाइप हाईटेंशन लाइन से छू गया, जिससे हादसे में दो कांवड़िए घायल हो गए। एक की हालत नाजुक देख ट्रामा सेन्टर रेफर कर दिया गया है। ग्रामीणों में बिजली विभाग के प्रति रोष व्याप्त हैं। ग्रामीणों का आरोप है कई जगह पर जर्जर तार हैं, लेकिन विभाग उन्हें बदल नहीं रहा है।

जानकारी के अनुसार कासिमपुर थाना क्षेत्र के निरंजन खेड़ा गांव के शिवभक्त रविवार को मेहंदी घाट ट्रैक्टर ट्राली से कांवड़ लेकर गए थे। वापस आते समय दोपहर 12 बजे कासिमपुर थाना क्षेत्र के हिया गांव में ट्रैक्टर ट्राली में बंधे डीजे के लोहे का पाइप हाई टेंशन लाइन में छू गया। जिससे ट्रैक्टर ट्राली में करंट उतर गया। ट्रैक्टर ट्राली पर सवार थाना क्षेत्र के ग्राम निरंजन खेड़ा निवासी 24 साल का शिवम मौर्य और 13 साल का ब्रजेश निवासी ग्राम महरुनिया थाना संडीला गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी पाते ही मौके पर कासिमपुर थाना प्रभारी राम लखन ने घायलों को अस्पताल भिजवाया। जहां पर परिजन बृजेश को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संडीला लेकर गए, जहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद हालत नाजुक देख ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया है। पुलिस ने ट्रैक्टर को थाने पर खड़ा करा लिया है। बिजली विभाग की लापरवाही के कारण हादसा होने से कांवड़ियों में भारी रोष है। कई बार शिकायत करने के बावजूद भी विभाग ने जर्जर तार नहीं सही कराए, जिस कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं। थाना प्रभारी राम लखन ने बताया कि ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में ले लिया गया है।