हरदोई में गंगा एक्सप्रेसवे के गड्ढे में कोटेदार के पति के डूबने का मामला, गुस्साए ग्रामीणों ने लेखपाल को पीटा और किया हंगामा, लेखपाल की शिकायत पर पुलिस ने दर्ज की FIR

हरदोई। पचदेवरा थाना क्षेत्र के मैकपुर गांव के पास पानी भरे गड्ढे में डूबने से कोटेदार के पति की मौत हो गई। दो दिन पहले यहीं पर 10 वर्षीय बच्चे की डूबने से मौत हुई थी। घटना के बाद ग्रामीणों और लेखपाल के बीच किसी बात को लेकर झड़प हुई, जिसके बाद ग्रामीणों ने लेखपाल की पिटाई कर दी और जमकर हंगामा किया। ग्रामीण दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे थे। जिसके बाद नायब तहसीलदार ने मौके पर पहुंचकर मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई का आश्वासन देकर ग्रामीणों को शांत कराया। लेखपाल की तहरीर के आधार पर पुलिस ने पूर्व जिला पंचायत सदस्य समेत 6 नामजद सहित 10 से 15 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

बताते चलें कि पचदेवरा थाना क्षेत्र के गिरधरपुर गांव निवासी कोटेदार सरला देवी के पति अशोक दीक्षित पुत्र रामभरोसे रविवार सुबह को मैकपुर गांव में दाढ़ी बनवाने के लिए घर से निकले थे। मैकपुर गांव के पास गंगा एक्सप्रेसवे के लिए मिट्टी खोदे जाने के बाद हुए गहरे गढ्ढों में भरे पानी में वह किसी तरह डूब गए। मौके से निकले ग्रामीणों को कोटेदार के पति का शव पानी में उतराता हुआ दिखाई दिया तो उन्होंने सूचना परिजनों को दी। मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई और पुलिस भी पहुंच गई। इसी दौरान लेखपाल आकिल हनीफ मिर्जा और ग्रामीणों के बीच किसी बात को लेकर झड़प हो गई। आरोप है कि पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्याम सिंह निवासी ग्राम लुदियापुर व गिरधरपुर गांव निवासी गोविंद दीक्षित ने ग्रामीणों के साथ मिलकर लेखपाल को मारा पीटा। ग्रामीण मौके पर हंगामा करने लगे इसके बाद नायब तहसीलदार संतोष कुशवाहा मौके पर पहुंचे एवं भारी पुलिस बल भी तैनात कर दिया गया। नायब तहसीलदार संतोष कुशवाहा ने मिट्टी खोदने वाले और खुदवाने वाले संबंधित लेखपाल द्वारा की गई लापरवाही में सख्त से सख्त कार्रवाई का आश्वासन देकर ग्रामीणों को किसी तरह शांत कराया। वहीं पचदेवरा थाना पुलिस ने लेखपाल की तहरीर के आधार पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्याम सिंह, गिरधरपुर निवासी गोविंद दीक्षित, अनमोल दीक्षित व मैकपुर निवासी रघुवीर सिंह, अमित, सूरज सहित 6 नामजद व 10 से 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इसके साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई हैं।