अवैध खनन को लेकर नायब तहसीलदार ने बड़ी कार्यवाही- एक जेसीबी मशीन सहित पांच ट्रैक्टर ट्राली को किया जप्त।

सारंगपुर/संडावता- न्यायालय नायब तहसीलदार संडावता अंतर्गत ग्रामों में अवैध उत्खनन की सूचना विगत दिनों से प्राप्त हो रही थी दिनांक 25 जुलाई 2024 को सुबह सूचना प्राप्त हुई कि संडावता खुजनेर रोड पर खंजरपुर जोड़ के सामने अवैध खनन मुरम का किया जा रहा है पुलिस चौकी संडावता से बल लेकर मौके पर पहुंचे तो पाया कि एक जेसीबी क्रमांक- एम पी 39 सीए 0205 अवैध मुरम का खनन कर ट्रैक्टर ट्राली में मुरम भर रही थी जेसीबी चालक से पूछने पर कि उक्त खनन किसके कहने पर कर रहे हो तो उसके द्वारा बताया गया कि आज दिनांक 25 जुलाई 2024 के सुबह 11:00 बजे कैलाश चंद्र चौहान पिता रामलाल चौहान जाति- सोंध्या निवासी- झिरी के कहने पर संडावता खुजनेर रोड पर खंजरपुर जोड़ के सामने गड्ढे से मुरम खोदने हेतु गया था कैलाश चंद्र चौहान किराए से जेसीबी चलाते हैं कैलाश चंद्र चौहान को सुरेन्द्र सिंह पिता दौलत सिंह जाति पाल निवासी बरखेड़ा खुर्रम एवं रामबाबू पिता रूप सिंह जाति पाल निवासी बरखेड़ा खुर्रम के द्वारा मुरम खोदने हेतु बुलाया था मौके पर जेसीबी ड्राइवर से उक्त खनन के संबंध में दस्तावेज मांगे गए तो उसके द्वारा बताया गया कि खनन के कोई दस्तावेज नहीं है मौके पर ट्रैक्टर ट्राली ड्राइवर रूपेन्द्र पिता मोहनलाल वर्मा निवासी बरखेड़ा खुर्रम ट्रैक्टर क्रमांक- एमपी 39 एसी 5549 रामबाबू पिता शिवनारायण जाती पाल निवासी बरखेड़ा खुर्रम ट्रैक्टर क्रमांक- एमपी 39 एसी 3824 कृष्णपाल पिता भारत सिंह राजपूत निवासी बरखेड़ा खुर्रम ट्रैक्टर क्रमांक- एमपी 39 एडी 2643 देवनारायण पिता आत्माराम जाती पाल निवासी बरखेड़ा खुर्रम ट्रैक्टर क्रमांक- एमपी 39 एबी 1064 मौके पर अवैध खनन करते हुए पाए गए सभी ट्रैक्टर ट्रालियां बिना नंबर प्लेट के एवं ड्राइवर के पास लाइसेंस नहीं थे मौके पर एक जेसीबी एवं आठ ट्रैक्टर ट्रालियां थी जिसमें से दल को देखकर तीन ट्रैक्टर ट्रालियां मौके से भाग गई मौके से एक जेसीबी मशीन एवं पांच ट्रैक्टर ट्रालियों को घेराबंदी कर रोका जिसमें से एक ट्रैक्टर ट्रॉली वाला बहुत तेजी से ट्रैक्टर चलाते हुए भागा उक्त ट्रैक्टर ट्राली से दल के सदस्य टकराते हुए बचें उक्त ट्रैक्टर ट्राली की तलाश की जा रही है मौके पर खनन के कोई भी वैध दस्तावेज नहीं होने पर एक जेसीबी मशीन एवं चार ट्रैक्टर ट्राली अपनी अभिरक्षा में लेकर मुख्य मार्ग पर पहुंचा तो नायब तहसीलदार संडावता के शासकीय वाहन को रोककर सुरेन्द्र सिंह पिता दौलत सिंह जाति पाल निवासी बरखेड़ा खुर्रम विवाद करने लगे और कहने लगे की आप उक्त जेसीबी मशीन एवं ट्रैक्टर ट्राली लेकर नहीं जा सकते हैं बहुत विवादों के बाद थाना छापीहेड़ा पहुंचे जहां ड्राइवरों के कथन अंकित कर एक जेसीबी मशीन एवं चार ट्रैक्टर ट्राली सुरक्षित रखने हेतु थाना छापीहेड़ा को सुपुर्द की गई।