उत्तराखंड पहुंची आरटीआई कार्यकर्ताओं की न्याय यात्रा

देहरादून। झारखंड से चली आरटीआई कार्यकर्ताओं की न्याय यात्रा तीन राज्यों एवम देश की राजधानी में ज्ञापन देने के उपरांत शुक्रवार को उत्तराखंड की राजधानी पहुंची। जहां राज्य सूचना आयोग के मुख्य आयुक्त को बिहार से आये आरटीआई कार्यकर्ता पुरषोत्तम प्रसाद के नेतृत्व में आरटीआई कार्यकर्ताओं ने एक ज्ञापन सौंपा।

दिनाँक 26 जुलाई 2024 को उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में आरटीआई कार्यकर्ताओं की न्याय यात्रा पहुंची। 22 जुलाई को झारखंड से आरंभ हुई न्याय यात्रा 3 राज्यों एवम देश के राजधानी के सूचना आयुक्तों को ज्ञापन देने के बाद उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में भी राज्य सूचना आयोग के मुख्य सूचना आयुक्त को आरटीआई कार्यकर्ताओं ने एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में आरटीआई कानून के प्रावधानों को शत प्रतिशत लागू करने आम जन मानस को समय पर सूचना उपलब्ध कराने एवं लापरवाह जन सूचना अधिकारियों पर कार्यवाही कराने की मांग की गई है। उत्तर प्रदेश से आये आरटीआई कार्यकर्ता चंद्र प्रकाश कनौजिया ने बताया कि आज राज्यपाल और मुख्य सचिव, उत्तराखंड को भी ज्ञापन दिया जाना प्रस्तावित है जो पुरषोत्तम प्रसाद के नेतृत्व में दिया जाना है जिसकी पूर्व सूचना ईमेल के माध्यम से दे दी गई है। उन्होंने राज्य के मुख्य सूचना आयुक्त पर लापरवाही और मनमानी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्य सूचना आयुक्त न तो जनसूचना अधिकारियों पर कार्यवाही करते हैं न ही ससमय सूचना उपलब्ध करवाते हैं, उन्होंने बताया कि आरटीआई कानून को मजबूती प्रदान करने और समय पर सूचनाएं उपलब्ध कराने के लिए ही अभिषेक कुमार के नेतृत्व में भारत के बिभिन्न राज्यों में न्याय यात्रा निकाल कर ज्ञापन दिए जा रहे हैं।

इस दौरान भारत के विभिन्न राज्यों से आए हुए आरटीआई कार्यकर्ताओं में पुरषोत्तम प्रसाद, नालंदा बिहार, चंद्रप्रकाश कनौजिया, गोंडा उत्तर प्रदेश, बनी सिंह, बुलंदशहर उत्तर प्रदेश, राहुल कनौजिया, प्रयागराज उत्तर प्रदेश, लखन लाल कास्डेकर, मध्यप्रदेश, तेजेश्वर रात्रे, छत्तीसगढ़, ओमकार मल्होत्रा, छत्तीसगढ, संयुक्ता कुमारी, नालंदा बिहार, सहित अन्य आरटीआई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।