प्रक्षेत्र दिवस पर विद्यार्थियों ने सीखा कृषि कार्यों का व्यावहारिक ज्ञान

इगलास।मंगलायतन विश्वविद्यालय के कृषि विभाग में प्रक्षेत्र दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विभाग के नवीन विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय के कृषि फार्म पर संचालित विभिन्न कृषि कार्यों एवं तकनीकों से परिचित कराना था। कार्यक्रम में कुलसचिव ब्रिगेडियर समरवीर सिंह, परीक्षा नियंत्रक प्रो. दिनेश शर्मा, डीन रिसर्च प्रो. रविकांत, प्रो. महेश शर्मा, वित्त अधिकारी मनोज गुप्ता, एचआर प्रो. अंकुर अग्रवाल, प्रशासनिक अधिकारी गोपाल राजपूत ने विशेष उपस्थिति दर्ज कराई। विभागाध्यक्ष प्रो. प्रमोद कुमार ने सभी अतिथियों का हार्दिक स्वागत किया।

कुलसचिव ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि कृषि कार्यों के साथ-साथ शोध गतिविधियों में भी सक्रिय भागीदारी आवश्यक है। परीक्षा नियंत्रक प्रो. दिनेश शर्मा ने कृषि शिक्षा के बढ़ते महत्व पर प्रकाश डाला। प्रक्षेत्र दिवस को और यादगार बनाने के लिए कृषि फार्म पर लिट्टी चोखा सहभोज का आयोजन किया गया। जिसे विभाग के विद्यार्थियों ने स्वयं तैयार किया। अतिथियों सहित सभी प्रतिभागियों ने ग्रामीण स्वादिष्ट व्यंजन का आनंद लिया। इस अवसर पर डा. संजय सिंह, डा. आकांक्षा सिंह, डा. पवन कुमार सिंह, डा. प्रत्यक्ष पांडेय, डा. कृष्णा पटेल, डा. रोशन लाल, डा. मयंक प्रताप, सुरजीत शर्मा, पंकज कुमार, दिनेश सिंह, कैप्टन लक्ष्मण सिंह सहित शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।