हरदोई में दिन दहाड़े बाइक पर बिठाकर बुजुर्ग से 75 हज़ार की टप्पेबाज़ी, बैंक में दो पोतियों के नाम रूपये जमा करने के लिए आया था, जेब कटी देखकर उड़े होश

हरदोई। शाहाबाद में दिनदहाड़े बुजुर्ग के साथ टप्पेबाज़ी की घटना सामने आई है। जनपद में पहले भी बहुत सी लूट चोरी और टप्पेबाज़ी की घटना हो चुकी है। जिनमें कई अभियोग पंजीकृत है लेकिन चोर बदमाश पुलिस की पहुंच से काफी दूर है। बदमाशों ने एक बार फिर दिनदहाड़े घटना को अंजाम देकर हरदोई पुलिस को चुनौती दे दी है। बदमाशों ने बैंक में रुपए जमा करने आए एक बुजुर्ग को बाइक पर बिठाकर घटना को अंजाम दिया है। एसपी नीरज कुमार जादौन के सख़्त निर्देश के बाद भी हरदोई पुलिस पूरी तरह से अपराध लगाने में नाकाम है। जिस क्षेत्र में बुजुर्ग के साथ यह घटना हुई वह क्षेत्र हूटरबाज़ दरोगा का है।

बताते चलें कि शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली जामा मस्जिद चौकी क्षेत्र में नेकोजई निवासी सुमाली से टप्पेबाजी की घटना हुई है। यहां स्थित बैंक ऑफ़ बड़ौदा में सुमाली अपनी पोतियों के नाम रूपये जमा करने के लिए आ रहे थे। तभी रास्ते में बुजुर्ग को दो बाइक सवार युवक मिले। जिन्होंने बुजुर्ग को मोटरसाइकिल पर बैठा लिया और चलती मोटरसाइकिल में उनकी जेब में रखे 75 हज़ार रूपये पार कर दिए। जिसके बाद बाइक सवार युवकों द्वारा कुछ दूर चलने के बाद बुजुर्ग को उतार दिया। इसके बाद जब बुजुर्ग बैंक पहुंचा तो उसकी जेब में रुपए नहीं थे। जेब में रुपए न पाकर बुजुर्ग के पैरों से जमीन खिसक गई। इस घटना से वह काफी परेशान हो गया। जिसके बाद घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। सूचना लगते ही सीओ शाहाबाद अनुज कुमार मिश्रा और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बुजुर्ग से बात कर मामले में जांच शुरू कर दी है। शाहाबाद के जामा मस्जिद चौकी क्षेत्र के अंतर्गत बीते एक महीने में यह दूसरी बड़ी घटना घटित हुई है। जामा मस्जिद चौकी इंचार्ज की कार्यशैली भी लगातार चर्चा का विषय बनी हुई है, यह वही चौकी इंचार्ज का क्षेत्र है जो हूटर बजाते हुए वैगनआर कार से निकलते थे।साहब का हूटर तो उतर गया लेकिन उनसे क्षेत्र नहीं संभाला जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे एएसपी पश्चिमी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि मामले में छानबीन की जा रही है। बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है, जल्द से जल्द मामले का खुलासा किया जायेगा।