पीलीभीत के थाना अमरिया क्षेत्र के ग्राम देवरनिया में पुरानी रंजिस के चलते युवक को दबंगों से जान का बना खतरा,पीलीभीत  एसपी अविनाश पांडे को शिकायत पत्र देकर की कानूनी कार्रवाई की मांग।

पुरानी रंजिस के चलते युवक को दबंग से जान का बना खतरा,पीलीभीत एसपी अविनाश पांडे को शिकायत पत्र देकर की कानूनी कार्रवाई की मांग।

राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत।

यूपी में जनपद पीलीभीत के थाना अमरिया क्षेत्र के ग्राम देवरनिया के रहने वाले यूनिस पुत्र रईस खान ने पुलिस अधीक्षक पीलीभीत अविनाश पांडे को दिनांक 18 जुलाई 2024 को लिखित शिकायत पत्र देकर मीडिया को बताया है पुरानी रंजिश के चलते 17 जुलाई 2024 की रात करीब 10:00 बजे घर में सो रहा था,मेरे घर में गांव का ही फुर्सत यार खान पुत्र नवी शेर खान, इकराम खान पुत्र नवीशेर खान तथा नन्हे खान पुत्र नवी शेर खान घुस आए उसे समय चांद की रोशनी थी खूब दिखाई दे रहा था और प्रार्थी को जान से करने के इरादे से उक्त सभी लोगों ने दबोच लिया,प्रार्थी मच्छरदानी में लेटा हुआ था तथा उक्त तीनों लोगों के हाथों में बांका और लाठी थी और प्रार्थी पर प्रहार किया, प्रार्थी के शोरगुल पर प्रार्थी की मां,पिता,बहन जाग गए और उक्त लोगों को ललकारा तो उक्त सभी लोग जान से मारने की धमकी देकर किवाड़ खोलकर भाग गए।इससे पहले भी उक्त तीनों लोगों ने प्रार्थी को जान से मारने के इरादे से दिनांक 26 जून 2024 को दिन में 2:00 बजे के समय ट्रैक्टर चला कर जान से करने का प्रयास किया था,जो की ट्रैक्टर नल से टकरा गया और प्रार्थी की जान बची।प्रार्थी ने इस घटना की सूचना 112 नंबर पुलिस को दी थी मौके पर पुलिस पहुंची और मौके का मौका मुयायना किया गया था। घटना की लिखित शिकायत की गई थी पुलिस के द्वारा आरोपितों को बुलाकर धारा 151 में चालान कर दिया गया था।पीड़ित यूनिस ने उक्त आरोपितों से अपनी जान का खतरा बताया है उक्त आरोपित किसी भी समय मेरी हत्या कर सकते हैं।पीड़ित के द्वारा पुलिस अधीक्षक को शिकायत पत्र देकर आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई है।