चकिया नगर में घंटो तक लगा रहा भीषण जाम, उमस भरी गर्मी में लोग झेलते रहे झाम

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चकिया- नगर के शमशेर ब्रिज पर अक्सर प्रशासन की लापरवाही या आसपास के दुकानदारों की मनमानी से लोगों को जाम में घंटा भास्कर परेशान होना पड़ता है। जिससे लोग समय से अपने कार्य नहीं कर पाते हैं। और उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

इसी तरह बुधवार की दोपहर के बाद शमशेर ब्रिज पर घंटे भीषण जाम लग रहा। और उमस भरी गर्मी में जाम के बीच फंसकर झाम खेलते रहे। लेकिन ड्यूटी पर लगे पुलिसकर्मियों पर इसका कोई असर नहीं रहा।पुलिसकर्मियों ने घंटे बाद पहुंच कर भीतर जाम को किसी तरह मशक्कत के बाद खत्म कराया। इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। और अपने अपने गन्तव्य को रवाना हुए।

हालाँकि देखा जाए तो कोई भी ऐसा दिन नहीं रहता जिस दिन शमशेर ब्रिज पर जाम के झाम से लोगों को न जूझना पड़े। कभी-कभी तो कम समय में भी जाम समाप्त हो जाता है, लेकिन कभी लोगों को लंबे समय तक जूझना पड़ता है।

अगर बात करें तो शमशेर ब्रिज पर जाम लगने का मुख्य कारण यह है कि चंद्रप्रभा रेंज कार्यालय के आसपास कपड़े सहित अन्य चीजों की बड़ी दुकानों पर खरीदारी करने वाले लोगों की गाड़ियां पटरियों के साथ-साथ सड़कों पर भी बेहतर तीर तरीके से खड़ी हो जाती है। जिससे हमेशा चलने वाला मार्ग अवरुद्ध होने लगता है, और धीरे-धीरे यही गाड़ियों के रुक जाने से लोग घंटों जाम के बीच फंस जाते हैं। ऐसे में कोई ऐसी व्यवस्था नहीं है, जिससे कि बड़े दुकानों पर पहुंचकर खरीदारी करने वाले लोगों की गाड़ियां सड़क की पटरियों के आसपास न खड़ी हो सके जिससे जाम से निजात मिल सके।

इस संबंध में थाना प्रभारी अतुल कुमार प्रजापति ने बताया कि जल्द ही जम के समस्या से निजात पाने के लिए कोई ठोस कदम उठाया जाएगा जिससे कि लोगों को इससे राहत मिल सके और लोगों को परेशानियों का समना ना करना पड़े।