हरदोई में युवती से रेप के बाद अबॉर्शन फिर मौत का मामला, जेसीबी से गड्ढा खुदवाकर शव गड़वाने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पुलिस को बिना बताए गड़वा दिया था

हरदोई। सांडी थाना क्षेत्र के सुगवां में मंगलवार को रेप के बाद गर्भवती युवती का अबॉर्शन कराया गया था। जिसमें निजी अस्पताल में हालत बिगड़ने पर युवती की मौत हो गई थी। इसके बाद मृतका का शव प्रधान बलराम पाल और प्रेमी विजय कुमार सिंह ने जेसीबी से गड्ढा खुदवाकर गड़वा दिया था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके बाद पुलिस ने मृतका के भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

बताते चलें कि सांडी थाना क्षेत्र के सुगवां निवासी विनीत कुमार ने मंगलवार को पुलिस को तहरीर दी थी। जिसमें उसने रेप के बाद अपनी बहन के अबॉर्शन कराने का आरोप लगाया था। अबॉर्शन के लिए आरोपी और प्रधान ने 25 हज़ार रूपये मृतका के भाई और मौसी के लड़के को दिए थे। निजी अस्पताल में अबॉर्शन के दौरान हालत बिगड़ने पर युवती की मौत हो गई थी। इसके बाद ग्राम प्रधान बलराम पाल ने दलित युवती के शव को जेसीबी से गड्ढा खुदवाकर गड़वा दिया था। जिसमें पुलिस को किसी प्रकार की सूचना नहीं दी गई थी। मृतका के भाई की तहरीर पर पुलिस ने घटना में शामिल तीन आरोपियों अमित, बलराम और तरबाबू को गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस अन्य फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है। आनन-फानन में हुई कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ हैं। एसपी नीरज कुमार जादौन के आने के बाद से हरदोई पुलिस सक्रिय नज़र आ रही है।