एससी/एसटी एक्ट के दुरूपयोग पर लगाम जरूरी

आलापुर (अंबेडकर नगर) | एससी एसटी एक्ट मुकदमे का कितना बड़ा दुरुपयोग किया जा रहा है इसकी एक बानगी थाना क्षेत्र जहांगीरगंज अंतर्गत ग्राम अकथरा नरायनपुर निवासी दो युवकों को पोषण आहार न मिलने की शिकायत करने पर सामने आई है। गांव में नियुक्त आंगनबाड़ी कार्यकत्री शोभा देवी पोषाहार न मिलने की शिकायत करने पर गांव के दो युवकों पर मनगढ़ंत कहानी बनाकर एससी एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज करवा दिया । मालूम हो पोषाहार न मिलने की शिकायत करने वाले दोनों युवकों को आंगनबाड़ी कार्यकत्री खुलेआम धमका रही थी कि तुम दोनों लोगों ने मेरी शिकायत किया है तो मै तुम दोनों के ऊपर एससी एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कराऊंगी। मनगढ़ंत कहानी बनाकर एससी एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज होने पर ग्रामीणों में रोष व्याप्त है क्योंकि दोनों युवक आंगनबाड़ी कार्यकत्री की धमकियों से डरे सहमे हुए थे और आंगनबाड़ी कार्यकत्री शोभा देवी के धमकियों से परेशान दोनों युवकों ने माननीय मुख्यमंत्री, जिलाधिकारी अंबेडकर नगर, उप जिलाधिकारी आलापुर, क्षेत्राधिकारी आलापुर, सहित उच्च अधिकारियों को 14/ 5/.2024 एवं 18/ 5/.2024 को ऑनलाइन एवं रजिस्ट्री शिकायत पत्र देकर अवगत कराया था कि हम लोगों द्वारा पोषाहार न मिलने की शिकायत करने से नाराज आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा हम लोगों को गाली गलौज एवं एससी एसटी मुकदमे में फसाने की धमकी दी जा रही है । परंतु दोनों युवकों के शिकायती पत्र पर विभाग या पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही या जांच नहीं की गई जबकि अपनी धमकियों को अंजाम देने में लगी शोभा देवी आंगनबाड़ी द्वारा एक रजिस्टर्ड पत्र जिसमें अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया था को आधार बनाकर थाने पर अपनी शिकायत करने पहुंची और पुलिस ने एससी-एसटी में मुकदमा दर्ज कर लिया । दो महीना से आंगनबाड़ी से परेशान दोनों युवक उच्च अधिकारियों को अवगत कराते रहे की पोषण आहार न मिलने की शिकायत करने पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ती द्वारा हम लोगों को फर्जी एससी एसटी मुकदमे में फंसने की खुलेआम धमकी दे रही है और गाली गलौज दिया जा रहा है फिर भी प्रशासन ने कुछ नहीं किया। गांव में गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों का हक डकारने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ती के बनावटी तथ्यों पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लियाजिससे ग्रामीणों में काफी रोष व्याप्त है और सैकड़ों ग्रामीण किसी भी अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत होकर सत्यता बताने को तैयार हैं।