हरदोई में एक युवक ने विवादित वीडियो रील बनाकर की पोस्ट, अपने ही धर्म के लोगों को बनाया निशाना, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में आक्रोश

हरदोई। बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र के एक युवक ने धार्मिक पोस्ट करके अपने ही धर्म के लोगों पर टिप्पणी की है। सावन के पवित्र माह में इस तरह की हरकत से लोगों में आक्रोश है। यह वीडियो बनाकर आरोपी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल कर दिया। जिसमें आरोपी हिंदुओ के लिए गलत शब्दों का प्रयोग कर रहा है।

जानकारी के अनुसार बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र के बरखेरा निवासी सौरव वर्मा फेसबुक पर शार्प गाईमर के नाम से आईडी चलाता है। आरोपी ने अपनी आईडी पर एक वीडियो बनाकर वायरल किया है। जिसमें उसने हिंदुओ के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग किया है। कहा कि दोगले हिंदुओं सावन स्टार्ट हो गए है आज पहला सोमवार भी है। जितनी जल्दी है जाओ और बेल पत्री और फूल माला चढ़ाकर आओ। इस तरह का वीडियो बनाकर आरोपी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल कर दिया। जिससे आसपास के लोगों में आक्रोश व्याप्त हैं। फिलहाल अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैं।