डीडीयू जीआरपी की बड़ी सफलता: 20 लाख के 108 गुम मोबाइल बरामद।

डीडीयू नगर। डीडीयू जीआरपी पुलिस और सर्विलांस टीम ने रेलवे स्टेशन, प्लेटफार्मों और ट्रेनों में गुम हुए कुल 108 मोबाइलों को विभिन्न माध्यमों से बरामद किया है। इन सभी स्मार्टफोनों की अनुमानित कुल कीमत करीब 20 लाख रुपये है।

जीआरपी प्रभारी सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि रेलवे स्टेशन, सर्कुलेटिंग एरिया, और ट्रेनों में अपराध नियंत्रण और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत यह बरामदगी संभव हो पाई। जीआरपी और सर्विलांस टीम के अथक प्रयासों से थाना जीआरपी डीडीयू के अधिकार क्षेत्र में गुम हुए 108 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। इन मोबाइल फोनों को उनके धारकों को रविवार को बुलाकर सौंप दिया गया, जिससे सभी ने बहुत खुशी जाहिर की है।

बरामदगी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक सुरेश सिंह समेत एसआई मुन्ना लाल, हेड कांस्टेबल अनिल तिवारी, कांस्टेबल राहुल यादव, एसआई राधेमोहन दिवेदी, प्रभारी सर्विलांस टीम, हेड कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह शामिल रहे।