20 जुलाई(हफ्ता) को दरगाह पर मनाया जायेगा उर्स-ए-नूरी।देश भर से अकीदतमंद करेंगे शिरकत

बरेली,आला हज़रत फ़ाज़िले बरेलवी के छोटे साहिबजादे मुफ्ती-ए-आज़म हिंद हज़रत मौलाना मुस्तफा रज़ा खान रहमतुल्लाह का 44 वॉ एक रोज़ा उर्स-ए-नूरी 20 जुलाई बरोज़(हफ्ता) को दरगाह परिसर में मनाया जाएगा। उर्स की शुरुआत बाद नमाज़-ए-फ़ज़्र कुरानख्वानी से होगी। दिन में नात ओ मनकबत का दौर जारी रहेगा। सभी प्रोग्राम दरगाह प्रमुख हज़रत मौलाना सुब्हान रज़ा खान(सुब्हानी मियां) की सरपरस्ती व सज्जादानशीन मुफ़्ती अहसन रज़ा क़ादरी (अहसन मियां) सदारत व सय्यद आसिफ मियां की देखरेख में संपन्न होगें। उलेमा शहीद- ए-कर्बला को खिराज पेश करने के बाद मुफ्ती आज़म हिंद की ज़िंदगी व किरदार पर रौशनी डालेंगे।मीडिया प्रभारी नासिर कुरैशी ने बताया कि मुख्य कार्यक्रम बाद नमाज़- ए-ईशा होगा। कुल शरीफ की रस्म देर रात 1 बजकर 40 मिनट पर अदा की जाएगी। *सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन मियां की खुसूसी दुआ होगी। दरगाह के वरिष्ठ मुफ़्ती सलीम नूरी बरेलवी ने बताया कि इस उर्स में शिरकत के लिए देश-विदेश से अक़ीदतमंद दरगाह शिरकत करने पहुँच रहे है।उर्स की तैयारियों को लेकर आज दरगाह पर दरगाह प्रमुख की सरपरस्ती में बैठक हुई जिसमें उर्स की लेकर चर्चा की गई। सज्जादानशीन समेत टीटीएस के शाहिद नूरी,औरंगजेब नूरी,हाजी जावेद खान,नासिर कुरैशी,अजमल नूरी,परवेज़ नूरी,ताहिर अल्वी,शान रज़ा,मंजूर रज़ा,मुजाहिद बेग,आलेनबी,नईम नूरी,सुहैल रज़ा,शाद रज़ा,साकिब रज़ा,साजिद नूरी,काशिफ सुब्हानी,इशरत नूरी,तहसीन रज़ा,सय्यद माजिद,सय्यद एजाज़ आदि लोग मौजूद रहे।