वोकेशनल टीचर्स का न्याय आंदोलन 25वें दिन भी रहा जारी

वोकेशनल टीचर्स के न्याय आंदोलन का आज 25वा दिन , 24 जून से लगातार आंदोलनरत हैं*

*आज धरना स्थल पर जिला सिरसा ओर पानीपत के वोकेशनल टीचर्स ने संभाली की कमान*

*वोकेशनल टीचर्स अपनी परिषद में डिप्लॉयमेंट, सैलरी बढ़ोतरी व सर्विस बाय लॉज 2013 में शामिल करने , कैशलैस मेडिकल सुविधा देने की मांगो को लेकर 24 जून से लगातार आंदोलन पर हैं*

*3 दिन के न्याय महाआंदोलन में भी सरकार नही निकाल पाई वोकेशनल टीचर्स का हल , वोकेशनल टीचर्स में है भारी रोष , अब आमरण अनशन की तैयारी सभी जिलों में शुरू हो चुकी है*

*सिरसा जिला से महिला जिला प्रधान अलिसा अरोड़ा ने वोकेशनल टीचर्स की मांगो पर अभी तक कोई संतोषजनक कार्यवाही नहीं हुई। सिर्फ इंतजार करने को कहा गया हैं लेकिन वोकेशनल टीचर्स में रोष बढ़ता ही जा रहा हैं अब वोकेशनल टीचर्स बड़ा कदम उठाने को मजबूर हैं राज्य प्रधान अनूप ढिल्लों ने कहा की यह वोकेशनल टीचर्स की 5वी मीटिंग थी इसमें भी सिर्फ वोकेशनल टीचर्स को आश्वासन मिला हैं विभाग ने वोकेशनल टीचर्स की पॉलिसी को लेकर जो ड्राफ्टिंग तैयार की है उस पर अभी तक भी वोकेशनल टीचर्स के साथ कोई चर्चा नहीं की गई। जब तक मांगे पूरी नहीं होती तब तक वोकेशनल टीचर्स अपना आंदोलन लगातार जारी रखेंगे। इसी सप्ताह वोकेशनल टीचर्स एसोसिएशन की राज्य कार्यकारणी की मीटिंग जिसमें आमरण अनशन करने पर विचार किया जाएगा। 220 वोकेशनल टीचर्स एक साथ शुरू करेंगे आमरण अनशन। अगर सरकार वोकेशनल टीचर्स की मांगो पर सहमत है तो वोकेशनल टीचर्स की मांगो को लेकर घोषणा करें। इस मौके पर जोन प्रभारी राजकुमार , जिला प्रधान अनिल दलाल , नवीन सिंह , श्रवण रोहिल्ला , अमनदीप कौर , मुकेश रानियां , उषा , मीनू ,मोनिका कंबोज , धर्मराज , वीरेंद्र सिहाग , मनदीप जांगड़ा , राज सिंह , कुलदीप सिंह मौजूद रहे।।*