बिजासन माता की पहाड़ी पर पौधरोपण कर अभिजीत मुहूर्त मे गर्भगृह निर्माण के लिये भट्ट शिला का पूजन किया।

संवाददाता जगदीश सिसोदिया

राजगढ़/सारंगपुर-मालवा अंचल के प्रसिद्ध देवी शक्ति पीठ बीजासन माता का भव्य मंदिर बनाने के लिये मंत्री गोतम टेटवाल, सांसद रोड़मल नागर, कलेक्टर हर्ष दीक्षित एवं जनपद अध्यक्ष देवनारायण नागर एवं पटेल भागीरथ नागर ने माँ भैंसवा माता के दरबार मे वैदिक मंत्रो के उच्चारण के साथ बिजासन माता की पूजन कर गर्भगृह निर्माण के लिये प्रथम भट्ट शिला का अभिजीत मुहूर्त मे 11 बजे विधिवत पूजन कर मंदिर निर्माण के कार्य का बुधवार को शुभारम्भ किया।
पंडित संजय कृष्ण व्यास एवं श्याम पाठक ने लगभग एक घण्टे तक वैदिक मंत्रो का उच्चारण करते हुए यजमानो से गर्भगृह स्थल पर बीजासन माता की पूजा अर्चना करवाकर यजमानो से भट्ट शिला का पूजन करवाया। चार चरणो मे होने वाले मंदिर के निर्माण कार्य के प्रथम चरण मे गृभगृह का निर्माण लगभग 8करोड़ की राशी से चैत्र नवरात्री के पहले पूर्ण करने का लक्ष्य मंदिर निर्माण समिति ने रखा है।
बिजासन माता की पहाड़ी को हराभरा करने के लिये प्रतिवर्ष पौधों का रोपण किया जा रहा है। बीते सालों मे रोपे गये पौधों को पहाड़ी पर घूमकर मंत्री गोतम टेटवाल, सांसद रोड़मल नागर एवं कलेक्टर हर्ष दीक्षित ने देखा एवं पौधों की उचित देखभाल करने के लिये मंदिर समिति को निर्देश दिये। भट्ट शिला की पूजन के पहले पहाड़ी पर नीम एवं बरगद के 151पौधे जनप्रतिनिधियों, प्रशाशनिक अधिकारियों, पंडा परिवार एवं यज्ञ समिति के सदस्यो ने पहाड़ी पर रोपे।
शिल्पकार प्रभु जी ने बताया की मंदिर की लम्बाई उत्तर से दक्षिण दिशा मे 217फीट और चौड़ाई पूर्व से पश्चिम दिशा की और 98फीट रहेगी। गर्भगृह मे कुंभारी मार्बल की जालीदार दीवाल बनाते प्रवेश द्वार 13फीट का रहेगा। गर्भगृह की ऊँचाई तीन फीट होने से भक्तो को दर्शन करने मे आसानी रहेगी। गर्भगृह निर्माण के पहले मंदिर निर्माण के लिये बेस का काम पूरा किया गया है। सांसद रोड़मल नागर ने गर्भगृह मे पूजन के बाद इस प्रतिनिधि से चर्चा मे कहा की माँ तवतीके स्थान पर जो भट्टशिला का पूजन करने से मन गदगद है। यह कार्य अकथनीय होकर अकल्पनीय है किंतु माँ की प्रेरणा अनुसार हम सब मंदिर निर्माण मे आहुति देने मे लगे है। हमारा जन्म भगवती की सेवा के लिये हुआ है। मंदिर का निर्माण बिना शाशन से राशी लिये भक्तो की कमाई के पैसे से कर रहे हैमंत्री गोतम टेटवाल ने कहा की हमारे पूर्वजो के समय भगवान राम का मंदिर टूटा था। हम भाग्यशाली है की हमारे समय मे अयोध्या मे भगवान राम का भव्य मंदिर बना एवं अब भक्तो के सहयोग से बीजासन् माता का भव्य मंदिर का निर्माण देखते हुए मन गद गद है शब्दो से बया करना मुश्किल है कहते कहते मंत्री टेटवाल का गला भर आया और आँखो से आँसू टपक पड़े।
कलेक्टर हर्ष दीक्षित ने कहा की बीजासन माता की पहाड़ी वृक्षों से हरि भरी हो रही है इसलिये पर्यावरण मे सुधार होते हुए बीजासन माता के मंदिर का निर्माण होने से दर्शनर्थियो की संख्या मे और बड़ोंतरी होगी।
इस अवसर पर सरपंच कुलदीप नागर, पुजारी रामचंद्र नागर, अनिल गुप्ता, जनपद उपाध्यक्ष कैलाश नागर, हेमराज पटेल,सरपंच भगवान सिंह, पुखराज नागर, राजेश भंडारी सहित क्षेत्रवासी उपस्थित थे।