श्रद्धालुओं का अयोध्या भ्रमण: कलेक्टर विनय कुमार लंगेह और जनप्रतिनिधियों ने दी हरी झंडी

बैकुंठपुर। जिले के 108 श्रद्धालु श्री रामलला दर्शन के लिए अयोध्या धाम के लिए रवाना हुए कलेक्टरेट परिसर से कलेक्टर विनय कुमार लंगेह, जनपद अध्यक्ष सौभाग्यवती खुसरो, अपर कलेक्टर अरुण मरकाम व वरिष्ठ नागरिक शैलेष शिवहरे ने बस को हरी झंडी दिखाकर इस यात्रा की शुरुआत की।

धार्मिक उत्साह से भरे श्रद्धालु

श्रद्धालु श्री राम लला के दर्शन के लिए बेहद उत्साहित नजर आए जय श्रीराम के उदघोष के साथ सुबह 8 बजे यात्रियों का काफिला अम्बिकापुर रेलवे स्टेशन के लिए रवाना हुआ, जहां से वे विशेष ट्रेन द्वारा अयोध्या धाम पहुंचेंगे।

यात्रा योजना 2024 के तहत दूसरा चरण

छत्तीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा स्थानीय निवासियों को अयोध्या धाम यात्रा की सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से लागू की गई श्री रामलला दर्शन (अयोध्या धाम) यात्रा योजना 2024 के तहत यह दूसरा चरण था। रवाना होने से पहले सभी श्रद्धालुओं की प्राथमिक स्वास्थ्य जांच की गई। तीन अनुरक्षक?श्री राजकिशोर सिंह, शिवलाल राजवाड़े और श्रीमती नीमा पटेल भी इस यात्रा में शामिल हैं।

सरकार के प्रयासों की सराहना

बैकुंठपुर विकासखंड के ग्राम जामपारा निवासी 65 वर्षीय श्री रामलाल ने सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा कि विष्णु सरकार ने हमारे सपने को साकार किया है वहीं, शिवपुर-चरचा के वार्ड क्रमांक 6, अम्बेडकर नगर निवासी रिंकी देवी सिंह ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का आभार व्यक्त किया।

श्रद्धालुओं की भावनाएं

57 वर्षीय विकास तिवारी, चरचा निवासी ने खुशी के साथ कहा कि वे कभी नहीं सोच सकते थे कि वे अयोध्या तीर्थ कर सकेंगे उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की योजना के लिए धन्यवाद किया।

बस को हरी झंडी दिखाने के दौरान बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, यात्रियों के परिजन और विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे सभी ने श्रद्धालुओं को सुखद यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी।