कादराबाद में आज हजरत ईमाम हुसैन की याद में नोहे , मनकबत मर्सिया व जुलूस निकालकर मुहब्बत का इजहार किया

मोहम्मद तारिक संवाददाता

ज़िला बदायूं

9634203086

कादराबाद में आज हजरत ईमाम हुसैन की याद में नोहे , मनकबत मर्सिया व जुलूस निकालकर मुहब्बत का इजहार किया

जुनावई। थाना क्षेत्र के कादराबाद गांव में मोहर्रम की 7 तारीख को हजरत अब्बास अलमदार की शहादत के सिलसिले पर अलम का जुलूस निकाला गया। जुलूस को निर्धारित गलियों के अनुसार निकलते हुए इमामबाड़े तक पहुंचा। इस मौके पर अबाम के द्वारा नौहा ख्वानी मर्सिया ख्वानी व मनकबत आदि पढ़ी गई।

क्षेत्र के कादराबाद गांव मोहर्रम की सात तारीख को गांव की अबाम के द्वारा हजरत अब्बास अलमदार की शहादत के सिलसिले को लेकर अलम का जुलूस निकाला गया। जबकि जुलूस को बच्चन मियां दल्लान से शुरू कर निर्धारित गलियों में घूमता हुआ के साप्ताहिक बाजार तक पहुंचा ।इसके बाद अन्य गलियों से गुजरते हुए इमाम बाड़े पर जाकर संपन्न किया गया वहीं नौहा ख्वानी में शिरकत करने वाले लड्डन मियां,कोकव मियां,रूमी मियां,डा हसन मियां,मा अजीम मियां, तनवीरुल हसन,शानू मियां, शाहनवाज मुरीद, इशरत मियां, नाजिर हुसैन जाफरी, इकरार मियां सहित आदि मौजूद रहे।