हरदोई में बीच सड़क आवारा पशुओं का आतंक, मेडिकल कॉलेज के पास एक बार फिर भिड़े, कई गाडियां टूटी लोग हुए जख्मी, नगर पालिका सिर्फ कर रही खानापूर्ति

हरदोई। जिले में आवारा पशुओं का आतंक बदस्तूर जारी है। आए दिन सड़क के बीचों बीच आवारा पशु आपस में भिड़ते और फिर राहगीरों को चुटहिल करते है लेकिन जिम्मेदार इसको लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठा रहे है।

आज मेडिकल कॉलेज से कुछ ही दूरी पर स्थित चौराहे पर दो महाबलियों की भीषण भिड़ंत हो गई। दोनो आवारा सांड की लड़ाई के बीच निकल रहे कई राहगीर घायल भी हुए हैं। वहीं इस दौरान कई बाईकें भी टूट गई लेकिन हरदोई की नगर पालिका इस पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रही है।

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार लगातार आवारा गौवंशों को गौशाला में संरक्षित करने के लिए सरकारी धन को पानी की तरह बहा रही है लेकिन जनपद के अधिकारी मुख्यमंत्री के आदेशों को दरकिनार करते रहते है। शायद इसीलिए आए दिन सड़कों पर आवारा गौवंश टहलते हुए दिखाई पड़ते हैं।�

इन सांडो की लड़ाई इतनी भीषण थी कि वहां से निकल रहे राहगीरों की सांसे थम गई। वह अपने वाहनों को बचाने के लिए इधर-उधर से रास्ता खोज कर भागने लगे। वहीं इस दौरान लड़ रहे सांडों की चपेट में आकर कई बाइकें टूट गई हैं। आए दिन इस तरह के मामले देखने को मिलते रहते हैं लेकिन फिर भी नगर पालिका प्रशासन कोई भी कार्यवाही नहीं कर रहा है।

स्थानीय इंद्रेश ने बताया कि कई बार नगर पालिका से शिकायत की गई, आवारा गौवंशों को यहां से हटाया जाए लेकिन नगर पालिका इस तरफ बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रही है। जिसके चलते आवारा गौवंश सड़कों के बीच में लड़ते हुए दिखाई पड़ते है। जो आम जनमानस के लिए खतरा बने हुए हैं।�