दो पक्षों का विवाद कोतवाल की सूझ बूझ से सुलझा

ऊंचाहार,रायबरेली।कोतवाली क्षेत्र ऊंचाहार में एक ऐसा मामला प्रकाश में आया, जिसमें पड़ोसी की शिकायत के बाद पिता अपने पुत्री सहित घर के सभी सदस्यों को मारा पीटा और कोतवाली पहुंच कर पड़ोसियों के खिलाफ मारपीट की शिकायत कोतवाली में दे दी। जब विपक्षी के घर पुलिस पहुंची तो मामले की जानकारी हुई। कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को दोनो पक्षों को कोतवाली बुलाया और मामले में समझौता कराया।गौरतलब हो कि गुरुवार 11जुलाई को इंदिरा नगर, कंदरावा निवासी कल्लू फकीर ने कोतवाली में तहरीर देकर विपक्षियों पर मारपीट का आरोप लगाया था। शिकायत के बाद विपक्षी के घर पहुंची पुलिस को पता लगा सभी अपने अपने काम से गए हुए है।आरोपी जहां पर काम कर रहे थे पुलिस वहां पहुंची और छानबीन की और दूसरे दिन सभी को कोतवाली बुलाया। अगले दिन शुक्रवार को दोनो पक्षों के पहुंचने पर कोतवाली पुलिस ने दोनों पक्षों की बात सुनी। जिसमें शिवकेश पुत्र रामसजीवन द्वारा बताया गया कि 08 जुलाई को कल्लू द्वारा बकरी को अपने घर में बंद कर लिया गया था। जिसकी शिकायत डायल 112 पर की गई। डायल 112 के पहुंचने पर शिवकेश को बकरी दिलाई गई। गुरुवार को कल्लू की बकरी शिवकेश के घर में जाकर रखा अनाज खाने लगी, जिसकी शिकायत शिवकेश ने कल्लू से की। शिकायत के बाद कल्लू ने अपनी बेटी सहित अन्य सदस्यों को मारपीट कर कोतवाली की शरण ली। कोतवाल अनिल कुमार सिंह की सूझ बूझ से और मौके पर हुई वारदात की जानकारी जुटाई गई। जिसमें शिकायती पत्र में डाले गए नाम और मारपीट की घटना निराधार निकली। जांच में घटना के समय घर पर कोई नही था, न किसी ने मारपीट की। पुलिस द्वारा अन्य ग्रामीणों से जानकारी की गई। जिसमें आरोप गलत साबित हुए और दोनो पड़ोसियों का आपसी सुलह समझौता कराकर वापस घर भेज दिया। कोतवाल अनिल कुमार सिंह का कहना है कि किसी भी मामले में फरियादियों के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। कोतवाली में आए सभी फरियादियों के प्रार्थना पत्रों पर गहनता से पूछताछ करके ही फैसला/न्याय किया जाएगा। सभी को न्याय मिले यह हमारी प्राथमिकता है।