बीमारी से पीड़ित परिवार की मदद के लिए राशन लेकर पहुंची एक गूंज संस्था की टीम 

जरूरतमंद लोगों का सहारा बन रही है एक गूंज संस्था जो निरंतर निस्वार्थ भाव से जरूरतमंद लोगों की मदद तो कर ही रही है संस्था ने आज नैनीताल रोड किनारे झुग्गी झोपड़ी में रह रहे वृद्ध लगभग दो माह से बीमारी से पीड़ित को राशन दिया और उन्हें पूरा भरोसा दिलाया जरूरत पड़ने पर पुनः उन्हें संस्था द्वारा मदद की जाएगी संस्था के प्रदेश अध्यक्ष प्रतिपाल सिंह ( बंटी ठाकुर) ने कहा मानव सेवा से बढ़कर कोई समाज सेवा नहीं है संस्था द्वारा जरूरतमंद लोगों को एक गूंज कपड़ा बैंक के माध्यम से झुग्गी झोपड़ियां में पहुंचकर निस्वार्थ भाव से संस्था के पदाधिकारी निरंतर 5 वर्ष से कपड़े का वितरण कर रहे हैं कपड़ा वितरण अभियान के दौरान दो माह से लगातार बीमारी से पीड़ित व्यक्ति को राशन का अभाव होने की जानकारी पर आज टीम के सदस्यों ने उसके परिवार को राशन दिया जिसमें आटा ,चावल, चीनी, दाले, तेल, मसाले, बिस्कुट साबुन,पेस्ट, चाय पत्ती, वाशिंग पाउडर, दलिया आदि वस्तुएं प्रदान की इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष प्रतिपाल सिंह (बंटी ठाकुर), कोषाध्यक्ष रश्मि जोशी, विमलेश सिंह, ईशा कालरा, श्रवण गुप्ता, पारस सिंह आदि लोग मौजूद रहे